गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया ग्यास ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने परिजनों के साथ चौकी आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान जितेन्द्र पाव नामक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया ।
घर ले जाकर बनाया बंधक
पीड़िता के मुताबिक 3 जनवरी 2026 को आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर केशवाही बस स्टैंड बुलाया। वहां से जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। आरोपी ने किशोरी को करीब दो सप्ताह तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। किसी तरह मौका मिलने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जहां पीडिता ने सारे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी के बारे में बताया । नाबालिग पीडिता की शिकायत के बाद पुलिउस फ़ौरन हरकत में आई और आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू क्र उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की ।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र पाव उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया । वहीँ पुलिस अब मामले में गवाहों के ब्यान लेने के बाद आगामी दिनों में न्यायालय में चालान पेश करेगी ,ताकि जल्द से जल्द मामले का ट्रायल शुरू हो सके और पीडिता को जल्द न्याय मिले ।