कुछ मामलो में एफ़आईआर दर्ज हुई हैं तो कुछ में जांच पड़ताल की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के झिल्ली दफाई निवासी सोनीलाल , अमरकंटक रोड निवासी पिंटू शर्मा ,राजा कश्यप , धनपुरी नम्बर 4 निवासी अजहर अली तथा अरब टेंट हाउस नम्बर 4 में एक सप्ताह के भीतर चोरी की वारदातें हुई । इन मकानों व टेंट हाउस से लाखो के सामान पार कर दिए गये । जिसमे एलईडी ,साउंड सिस्टम ,भरे हुए गैस सिलेंडर ,सोने चांदी के जेवरात , गद्दे ,कम्बल ,तकिया ,स्पीकर आदि सामान शामिल है ।
इनमे एक बात जो सभी चोरियों में एक समान नजर आ रही है ,उसमे भरा हुआ गैस सिलेंडर का चोरी किया जाना शामिल है । ऐसे सवाल यह उठ रहा है कि इन सभी चोरी की वारदातों में यह 4 से छः गैस सिलेंडर समेत अन्य भारी सामान चोरी कर ले जाने में एक संगठित चोरों का गिरोह शामिल हो सकता है ।
वरना रात के अँधेरे में भारी भरकम गैस सिलेंडर उठाकर किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं लग रही है । वहीँ सवाल यह भी उठ रहे कि क्या चोर वाहन लेकर वारदात को अंजाम देने आ रहें हैं । बहरहाल पुलिस ने अब इन वारदातों के बाद अपने मुखबिरों का जाल बिछाना शुरू कर दिया है ।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेंद्रो से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि ठण्ड बढ़ने के साथ नगर में कुछ चोरी की घटनाए हुई है । चोरों का पता लगाने टीम गठित कर संदेहियो व आद्द्तन चोरों पर नजर रखी जा रही है । शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।