पुलिस द्वारा दो अलग अलग कार्यवाही में लाखों रुपए कीमत की शराब समेत दो चार पहिया वाहन भी जप्त किया है । कार्यवाही के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतमा थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत बनियाटोला निवासी नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक अपने घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब विक्री करने हेतु ऱखा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर तत्काल पुलिस टीम गठित कर नीरज उर्फ शंशांक गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा के घर पर रेड डाली गयी ।
जहां तलाशी के दौरान चार खाखी रंग के कार्टूंनो में 190 पाव देशी प्लेन शराब,एक खाखी रंग के कार्टून में रायल स्टेग अंगेजी शराब 21 पाव, एक खाखी कार्टून में मैजिक मोमेन्ट अंग्रेजी शराब 48 पाव, एक खाखी रंग के कार्टून में मैकडावल नम्बर 01 अंगेजी शराब 12 पाव , एक कार्टून मे 14 पाव ब्लू चीप रायल व्हीस्की अंग्रेजी शराब , एवं पारदर्शी पन्नियों में पावर 1000 सुपर स्ट्रांग बीयर 54 केन कुल शराब देशी,अंग्रेजी एवं बीयर 78.300 लीटर कीमती करीब 42 हजार रूपयें की एवं उक्त शराब परिवहन कियें जाने वाले वाहन क्रमांक सीजी 12 डी 9827 सेन्ट्रो कार कीमती करीब 2 लाख रूपये व आरोपी के पास से एक एन्ड्रायड मोबाईल करीब 7हजार रूपये समेत का कुल ढाई लाख रुपए का मशरूका जप्त किया गया ।
तस्करों के उगले नाम
आरोपी शंशाक गुप्ता उर्फ नीरज गुप्ता से उक्त शराब रखने व विक्रय करने संबंध में पूछतांछ करने पर राजू कुमार अग्रहरी निवासी बुढ़ार का नाम बताने पर आरोपी नीरज गुप्ता उर्फ शंशाक पिता स्व.श्यामलाल गुप्ता निवासी बनिया टोला कोतमा एवं राजू कुमार अग्रहारी पिता हरिहर प्रसाद निवासी जामपानी थाना विदम जिला सोनभद्र (उ.प्र.) हाल पुरानी बस्ती शहड़ोल को भी धारा 34(2) अबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया ।
वाहन में मिली शराब
इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में मुखबिर से ही मिली सूचना पर बूढ़ी दाई मंदिर के पीछे, बनिया टोला कोतमा में घेराबंदी कर बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21सीए 7966 से विजय कुमार यादव पिता राजकुमार यादव निवासी वार्ड 9 कल्याणपुर कोतमा तथा जोन्टी उर्फ निखिल सोनी पिता संतोष कुमार सोनी निवासी वार्ड क्रमांक 7 , बनिया टोला कोतमा के संयुक्त कब्जे से सफेद रंग की केनों मे 40 लीटर देशी महुआ शराब कीमत करीबन 52 सौ रूपए एवं शराब परिवहनमें उपयोग किए जाने वाले बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 21सीए 7966 कीमती 5 लाख को भी मौके से जप्त कर आरोपियों के गिरफ्त कर धारा 34 (1) अबकारी एक्ट में कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाहियों में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल के साथ उप निरी अकबर खान, सउनि सुखीनंद यादव, प्रधान .आरक्षक रामखेलावन यादव, दिनेश राठौर , ज्ञानेन्द्र पासी , कपिल उईके, आरक्षक. मनोज उपाध्याय, अभय त्रिपाठी ,महेश साहू , महिला .आरक्षक पिन्की प्रजापति तथा चालक आरक्षक अनिल मरावी की सराहनीय भूमिका रही ।