पुलिस के साथ लुका छिपी का खेल, खेल रही थी । अंततः वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गयी । विदित हो कि
बीते माह 5 मई 2025 को फरियादी भैयालाल मिश्रा उम्र 70 साल निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी द्वारा थाना
धनपुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि बंटी उर्फ अजय कुमार सिंह, रावेन्द्र सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह परिहार एवं
गोली उर्फ नीतू सिंह द्वारा एक संगठित समूह बनाकर, बैंक से अधिक ब्याज देने का लालच देकर, घोखाधड़ी एवं
षड़यंत्रपूर्वक बंटी बिजनेस ट्रेडिंग सर्विस प्राइवेट लिमि. में करीबन 5 करोड रूपये जमा कराये है ।
उसके द्वारा सभी लोगो को बंटी बिजनेस ग्रुप का कथित पलिसी बाँड, शपथ पत्र बनाकर बंटी बिजनेस ग्रुप की सील लगाकर, चेक स्वयं भरकर दिये है और पैसा माँगने पर वापस नही किया जा रहा है । जिस पर पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 409, 420, 120बी भा.द.वि. 6 ( 1 ) मध्य प्रदेश निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
इस दौरा दौरान आरोपीगण राजन सिंह , रावेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू , अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था।जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था ,जबकि उक्त मामले में सह में आरोपिया नीतू सिंह उर्फ गोली पति स्व. धर्मेन्द्र सिंह
चंदेल उम्र 44 साल निवासी वार्ड नं. 18 कच्छी मोहल्ला धनपुरी कहीं फरार हो गयी थी ।
जिसकी पुलिस पिछले दो माह से तलाश कर रही थी । गत दिवस फरार आरोपिया नीतू सिंह उर्फ़ गोली को पुलिस ने कॉलेज तिराहा बुढ़ार से गिरफ्तार किया गया । आरोपिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप भी जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के साथ उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक अंजना अहिरवार, आरकषक रूपकुमारी एवं अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।