बुढार पुलिस ने शहडोल के घरौला मोहल्ला से गिरफ्तार कर लिया । पकडे गये आरोपी का नाम मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल है ,जबकि फरियादी नीलेश जैन है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी मृत्युंजय पांडे के खिलाफ बुढार के खिलाफ व्यापारी नीलेश जैन ने शासकीय संस्थाओं में टेंडर दिलाने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी की थी शिकायत गत वर्ष 20 जून 2024 को बुढार थाने में दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद से आरोपी फरार चल रहा था ।
पुलिस कर रही थी तलाश
पुलिस आरोपी की काफी समय से तलाश कर रही थी ,इसके लिए पुलिस ने आरोपी के कई ठिकानों मेंदबिश दी थी, लेकिन वह नहीं न मिल पा रहा था । आखिरकार करीब सात माह बाद मुखबिर की सूचना पर बुढार पुलिस ने आरोपी को घरौला मोहल्ला शहडोल से गिरफ्तार कर लिया ।
व्यावसायी को आरोपी ने अपना शिकार बनाया और करीब 1 करोड़ 20 लाख की चपत उन्हें लगाई, बहरहाल । जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित नीलेश जैन ने बुढार पुलिस से की थी। शिकायत बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। लेकिन, अन्य राज्यों में जगह बदल-बदलकर कर पुलिस को चकमा देता फिर रहा था।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि, आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी । एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित नीलेश ने पुलिस को बताया कि, शहडोल निवासी अच्युतानंद उर्फ पंकज पाण्डेय तथा मृत्युंजय उर्फ विकास पाण्डेय जो कि, सगे भाई हैं और मेरे पूर्व परिचित भी हैं, इनके द्वारा व्यापार बढ़ाने के नाम पर मुझसे लगभग एक करोड़ बीस लाख की राशि धोखाधड़ी कर हड़प ली गयी है। आरोपियों ने मुझे लगभग साठ लाख रुपए का चेक भी पूर्व में दिए थे कि जो कि बाउंस हो गए थे ।