गाँव में हडकंप मच गया । मृतकों में साहिल यादव 9 वर्ष, शौर्य यादव 7 वर्ष दोनों पिता ब्रजेश यादव एवं शिवम यादव पिता शिवलाल यादव उम्र 10 वर्ष, तीनों निवासी ग्राम रोहनिया केरहाई टोला थाना सोहागपुर शामिल है।
घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार तीनो बच्चे आज मंगलवार शाम करीब 6 बजे गाँव में ही स्थित उक्त नाला में नहाने गये थे ,इसी दौरान वह नहाते समय गहरे पानी में पहुँच गये । इससे पहले कि उन्हें बचाया जाता ,वे तीनो पानी में समा गये । घटना की जानकारी सोहागपुर थाना को मिलने के बाद कुछ ही देर में वहाँ पुलिस पहुँच गयी । लेकिन जब तक बच्चों को पानी से बाहर निकाला जाता उनके प्राण निकल चुके थे।घटना स्थल पर पुलिस के पहुचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया ।
गाँव में छाया मातम
इस घटना की जानकारी लगते है गाँव में मातम छा गया । एक साथ तीन तीन बच्चों की असमय मौत की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया । वहीँ कुछ घंटे पहले जो बच्चे घर में खेल कूद रहे थे ,उनकी लाश देखकर परिजनों का कलेजा फट गया । उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहें है । पुलिस द्वारा कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव को जिला अस्पताल के मरचुरी भिजवाने की तैयारी की जा रही है । रात्रि होने के कारन अब कल ही शवों का पोस्ट मार्टम होने के बाद उसे परिजनों सौंपा जाएगा ।
विदित हो कि बीते दिन हुई भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है । इसलिए ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए जहां जान का ख़तरा महसूस हो रहा हो ।प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने भी लोगो से एहतियात बरतने की अपील की है ।