तथा कथित छात्रों ने कई मोटर सायकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया । अब यह आरोपी भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं । पकडे गये आरोपियों में प्रवीण शुक्ला नाम प्रवीण शुक्ला पिता राजेश शुक्ला उम्र 20 साल निवासी देहगांव जिला अनुपपुर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा, संस्कार मिश्रा पिता चन्द्रशेखर मिश्रा उम्र 19 साल निवासी धनोली थाना कोतमा जिला अनूपपुर,अभिषेक सिंह बघेल पिता यादवेन्द्र सिंह बघेल उम्र 19 साल नि ग्राम बरा बघेलान थाना व्यौहारी शहडोल हाल डी 12 छत्रसाल फेस 1 पिपलानी तथा अथर्व पिता राजेश त्यागी उम्र 19 साल निवासी 04 दर्पण ग्वालियर हाल पता चिरंजीवी अस्पताल के पीछे पीली बिल्डिंग सेकेण्ड फ्लोर विदिशा शामिल है । इनमे एक आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है ,जिसे इन युवको ने अपने गिरोह में शामिल कर रखा था ।
इनके पास से जप्त वाहन भोपाल के थाना पिपलानी, थाना गोविन्दपुरा तथा थाना सिविल लाईन विदिशा से चोरी किए थे ।आरोपियो ने पूछताछ मे दो गाडिया जिला शहडोल तथा दो गाडिया जिला अनुपपुर मे अपने घर मे छुपाना बताया गया है । जिनकी जप्ती की कार्यवाही जारी है ।
शहर की चकाचौंध ने बना दिया चोर
भोपाल के पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया कि संभवतः शहर की चकाचौंध देखने के बाद इनके अंदर भी महंगा शौक पैदा हो गया था ,जिससे आरोपी ऐसा काम करने लगे थे । आरोपी गण काफी समय से मोटर सायकिल चोरी की वारदात में लिप्त थे ,आगे और बड़े खुलासे भी होने की संभावना है ।
इन वाहनों को किया गया जप्त
यामाहा आर 15 क्र MP38ND8755 इंजन नबंर G3N4E0209427 चेचिस नबंर ME1RG672AM0005313 240000 पिपलानी ,एचएफ डिलक्स क्र MP04QP2150 इंजन नबंर HA11EPJ9F00539 चेचिस नबंर MBLHAR056J9F00809 80000 पिपलानी,यामहा 15 बी 2 क्र MP04ZW9460 इंजन नबंर G3N4E0694604 चेचिस नबंर ME1RG6873R0029277 80000 पिपलानी, राँयल इनफिल्ड बुटल क्र MP04QR0103 इंजन नबंर U3S5C2JN345584 चेचिस नबंर ME3U3S5C2KA373371 210000 पिपलानी, टीव्हीएस अपाचे क्र MP33MV3602 इंजन नबंर CE7AK2401391 चेचिस नबंर MD637CE77K2A01391 80000 पिपलानी,
टीव्हीएस राईडर क्र MP04ZQ4370 इंजन नबंर AF9KP1X45172 चेचिस नबंर MD625AF91P1K45652 90000 पिपलानी, स्पलेन्डर क्र MP04VM4190 इंजन नबंर HA10ELDHE35159 चेचिस नबंर MBLHA10ASDHE30172 60000 गोविन्दपुरा, एक्टीवा क्र MP40ZA0217 80000 सिविल लाईन विदिशा तथा बुलट क्र MP40MK7575 210000 सिविल लाईन विदिशा से चोरी की गयी थी । इस प्रकार इन आरोपियों से साढ़े 11 लाख रुपए कीमत की मोटर सायकिल जप्त की गयी है ।