सैफ अली खान केस: बांग्लादेशी नैशनल कुश्ती खिलाड़ी निकला हमलावर
सैफ अली खान पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा
मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए कथित जानलेवा हमले की जांच में कई अहम सबूत जुटाए हैं। आरोपी शरीफूल उर्फ विजय दास (30) के पास से पुलिस को बांग्लादेश में जन्म प्रमाणपत्र मिला है। हालांकि, उसके पास भारतीय नागरिकता के कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस को वारदात स्थल से आरोपी के 19 फिंगरप्रिंट्स, कपड़े, और ईयरफोन बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
बांग्लादेशी माता-पिता ने की पुष्टि
पुलिस ने आरोपी के फोन से उसके माता-पिता का संपर्क नंबर प्राप्त किया और बांग्लादेश में कॉल कर उसकी पहचान की पुष्टि कराई। माता-पिता ने बताया कि शरीफूल 12वीं तक पढ़ाई कर चुका है और नैशनल लेवल का रेसलर रह चुका है। पुलिस के अनुसार, वह बांग्लादेश में जिला और राज्य स्तर पर कुश्ती चैंपियन भी रह चुका है।
जहांगीर के कमरे से घुसा था आरोपी
जांच में पता चला कि आरोपी शरीफूल सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की टूटी खिड़की से घर में घुसा था। पुलिस को सीढ़ियों, खिड़कियों, बालकनी और बाथरूम से आरोपी के हाथों के निशान मिले हैं। घटनास्थल से बरामद सभी सबूतों को कालीना लैब भेज दिया गया है।
मशहूर हस्तियों के घरों की करता था रेकी
शरीफूल ने पूछताछ में बताया कि उसने सैफ अली खान समेत कई बॉलीवुड सितारों के घरों की रेकी की थी। वह ऑटो में घूमकर बड़े बंगले और फ्लैट्स पर नजर रखता और ड्राइवरों से जानकारी लेता था। पुलिस अब उन ऑटो चालकों की तलाश कर रही है। शरीफूल ने शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के घरों की रेकी की थी। उसने शाहरुख खान के मन्नत की दीवार फांदने की भी कोशिश की थी।
आरोपी की गिरफ्तारी और गतिविधियां
वारदात के बाद शरीफूल वर्ली कोलीवाड़ा में रहने चला गया था। उसने खबरों और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने दोस्त के मोबाइल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसमें कुछ संदिग्ध तस्वीरें और न्यूज चैनल के स्क्रीनशॉट मिले हैं।
असली हीरो: ऑटो ड्राइवर का सम्मान
सैफ अली खान की मदद करने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने 11,000 रुपये और दोपटा पहनाकर सम्मानित किया। भजन सिंह ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ करूंगा। मुझे गर्व है कि मैंने किसी की मदद की।”
पुलिस जांच जारी
मुंबई पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है। फॉरेंसिक टीम महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा रही है। मामले में आरोपी की कुश्ती पृष्ठभूमि और उसकी ताकत ने पुलिस की जांच को नया मोड़ दिया है।