855 करोड़ की AI कंपनी और JIO IPO का ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। इस बैठक में उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एंट्री, जियो के IPO और नए डिजिटल प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग की जानकारी दी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एंट्री
मुकेश अंबानी ने AGM में घोषणा की कि रिलायंस अब AI सेक्टर में बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने 855 करोड़ की नई कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस बनाने का ऐलान किया है। खास बात यह है कि इसके लिए गूगल और मेटा जैसी दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की गई है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Gemini AI मॉडल को रिलायंस के प्रोजेक्ट्स में जोड़ा जाएगा। वहीं, मेटा के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाकर सरकारी और बिजनेस सेक्टर के लिए एडवांस सिक्योर AI प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे।
जामनगर से होगी AI मोबाइल की शुरुआत
साझेदारी के तहत रिलायंस और गूगल मिलकर जामनगर स्थित कंपनी में AI मोबाइल बनाएंगे। इससे स्मार्टफोन यूजर्स को एडवांस फीचर्स का अनुभव मिलेगा। वहीं, मेटा के साथ मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जो सरकारी विभागों और बिजनेस संस्थानों को हाई सिक्योरिटी वाला AI सपोर्ट देगा।
JIO IPO का अपडेट
AGM में मुकेश अंबानी ने सबसे अहम घोषणा जियो के IPO को लेकर की। उन्होंने कहा कि कंपनी जल्द ही ड्राफ्ट पेपर फाइल करेगी और साल 2026 की पहली छमाही में जियो का IPO लॉन्च किया जाएगा। अंबानी ने बताया कि जियो के पास इस समय 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, और शेयर बाजार में इसके आने से निवेशकों को बड़ा फायदा मिल सकता है।
साथ ही जियो ने अपने कारोबार को भारत से बाहर भी ले जाने की योजना बनाई है। अंबानी ने कहा कि “मेक इन इंडिया” के तहत बनी स्वदेशी तकनीक अब वैश्विक स्तर पर लोगों तक पहुंचेगी।
JioHotstar में नए फीचर्स
मुकेश अंबानी ने बताया कि JioHotstar ने केवल तीन महीनों में 60 करोड़ से ज्यादा यूजर्स जोड़ लिए हैं और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है।
इसमें अब MaxView 3.0 फीचर भी शामिल किया गया है, जो स्मार्टफोन पर वर्टिकल वीडियो स्ट्रीमिंग को और बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, “RIYA” नाम का वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को सामान्य भाषा में फिल्म या शो खोजने की सुविधा देगा।
AI आधारित “वॉयस प्रिंट” फीचर भी जोड़ा गया है, जो विदेशी भाषाओं के कंटेंट को भारतीय भाषाओं में बदल देगा। इससे दर्शकों को इंटरनेशनल कंटेंट का अनुभव और भी आसान और मनोरंजक मिलेगा।
निष्कर्ष
रिलायंस AGM में हुए ऐलानों से साफ है कि कंपनी टेक्नोलॉजी और डिजिटल दुनिया में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी कर चुकी है। AI कंपनी की शुरुआत, जियो IPO और JioHotstar के नए फीचर्स भारत को न सिर्फ डिजिटल स्तर पर मजबूत करेंगे बल्कि इसे वैश्विक टेक इंडस्ट्री में भी नई पहचान दिलाएंगे।