उक्त मामलें की अब पुलिस को सूचना भेजी जा रही है ,ताकि आरोपी के विरुद्ध मामला कायम किया जा सके । पीड़ित किशोरी गोह्पारु थाना क्षेत्र की रहने वाली है ।
ज़ब किशोरी गर्भवती हो गई और इस बात का पता घर वालो को लगा तो उनके होश उड़ गए। घर वालों ने पूछताछ की तब जाकर उन्हें पता चला कि करीब सात माह पूर्व जान पहचान के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुराचार किया था। वहीँ परिजनों को इस बात की चिंता सता रही हैं कि उनकी नाबालिग़ बेटी बिन ब्याह के माँ बन गयी है तो बेटी का भविष्य का क्या होगा । मामला काफी संवेदनशील नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के गोह्पारु थाना क्षेत्र की रहने वाली उक्त किशोरी को शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । परिजनों ने बताया था कि उसे रक्त श्राव हो रहा है । जिसके बाद वह सर्जिकल वार्ड में ही भर्ती रही । अगले दिन रविवार होने के कारण किसी डाक्टर ने उसे नहीं देखा । आज सोमवार को इस बात की जाणारी प्रसूति वार्ड तक पहुंची कि सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक किशोरी की ऐसी स्थिति है ।
शंका के आधार पर जब उसकी सोनोग्राफी कराई गयी तो वह करीब छः से सात माह की गर्भवती निकली । रिपोर्ट देखने के बाद उसे तत्काल ही सर्जिकल वार्ड से प्रसूति वार्ड में लाया गया । जहां कुछ ही घंटे के भीतर दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच नाबालिग ने एक प्री मेच्योर नवजात को जन्म दिया ।
चिकित्सकों के अनुसार गर्भ में ही उसकी मौत हो गयी थी । बताया जा रहा है कि अस्पताल आने से पहले शायद नाबालिग ने गर्भपात के लिए दवाइयों का सेवन किया था,जिसके बाद उसे रक्त श्राव शुरू हो गया था । तब परिजनों को इस बात की जानकारी लगी और फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
टॉयलेट में नवजात का शव
विदित हो की अभी एक दिन पहले ही जिला अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड के शौंचालय में एक नवजात का शव पड़ा हुआ मिला था । जिसके जांच पड़ताल अभी शुरू ही हो पाई थी कि एक बिन ब्याही नाबालिग माँ बन गयी और उसने सामान्य प्रसव से एक नवजात को जन्म दिया ।
पाली से भी आई थी गर्भवती नाबालिग
इन दो घटनाओं के अलावा उमरिया जिले के पाली से भी एक नाबालिग गर्भवती जिला चिकित्सालय प्रसव के लिए दो दिन पूर्व आई थी । जिसकी जानकारी पुलिस को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी गयी थी । उसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है ।
सोहागपुर के युवक ने भी लूटी अस्मत
इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 15 साल की किशोरी को सोहागपुर गढ़ी के रहने वाले उसके ही पहचान के युवक द्वारा जंगल ले जाकर उसके साथ दुराचार किए जाने का मामला भी सामने आया है । पता चला हुई कि जब किशोरी करीब चार माह की गर्भवती हो गयी तो उसे इस बात का अहसास हुआ । जिसके बाद उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी ।जानकारी के बाद किशोरी को लेकर परिजन मेडिकल कालेज लेकर गये । जहां जांच उपरान्त उसके गर्भवती होने की पुष्टि की गयी । किशोरी के साथ दुराचार करने वाले आरोपी का नाम कान्हा शुक्ला निवासी वार्ड नम्बर 2 गढ़ी सोहागपुर बताया जा रहा है । उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है । आरोपी अभी फरार बताया जा रहा रहा है ।