गिरते बाजार ने दिखाई ताकत, सेंसेक्स में 1500 अंकों की जबरदस्त उछाल
शेयर बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए राहत और उम्मीद भरा रहा। सुबह की शुरुआत भले ही निराशाजनक रही हो, लेकिन दोपहर तक बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी, उसने हर किसी को चौंका दिया। शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने दमदार वापसी की और दिन के अंत में मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए।
धीमी शुरुआत, लेकिन जोश से भरा अंत
आज सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दबाव में नजर आए और ऐसा लगने लगा कि बाजार भारी गिरावट के साथ बंद होगा। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बाजार में रफ्तार लौटती गई। कारोबार की समाप्ति तक सेंसेक्स 1508.91 अंकों की छलांग लगाकर 78,553.20 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने भी 414.45 अंकों की बढ़त के साथ 23,851.65 का स्तर छू लिया।
कौन-कौन से सेक्टर रहे सबसे मजबूत
आज लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल और खासकर बैंकिंग सेक्टर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। बैंकिंग स्टॉक्स की मजबूती ने बाजार को मजबूत सपोर्ट दिया और निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया।
बाजार में उछाल की मुख्य वजहें
इस तेजी के पीछे कई पॉजिटिव कारण रहे। सबसे पहले तो डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की मजबूती ने निवेशकों को राहत दी। आज रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 85.54 के स्तर पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों की वापसी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने रुपये को सपोर्ट दिया।
एशियाई बाजारों से मिला पॉजिटिव सपोर्ट
हालांकि अमेरिकी बाजार 16 अप्रैल को कमजोरी के साथ बंद हुआ था, लेकिन आज एशियाई बाजारों में अच्छी शुरुआत हुई। जापान का निक्केई 1.32%, हांगकांग का हैंगसेंग 1.61% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.94% की बढ़त के साथ बंद हुए। इन संकेतों ने भारतीय बाजार को गिरावट से उबरने का हौसला दिया।
विदेशी निवेशकों की वापसी बनी उम्मीद की किरण
सबसे बड़ी बात ये रही कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में जमकर खरीदारी की। बुधवार को FIIs ने करीब 3,936 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जो बाजार के लिए बड़ा पॉजिटिव संकेत रहा। दूसरी तरफ, घरेलू निवेशकों ने मुनाफावसूली की, लेकिन विदेशी पूंजी की वापसी से बाजार में मजबूती बनी रही।
बाजार में फिर लौटी रौनक
पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार पर दबाव बना रखा था, लेकिन अब उनका रुख बदलता दिख रहा है। इससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बाजार में स्थिरता और मजबूती बनी रहेगी। आज की तेजी से निवेशकों का भरोसा फिर से लौटता नजर आया है।