तीसरे संडे भी ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा , बाकी फिल्मों की हालत खराब
सिनेमाघरों में इस समय तीन बड़ी फिल्में एक-दूसरे से कड़ी टक्कर ले रही हैं। इनमें सबसे आगे है अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसने तीसरे संडे भी जबरदस्त कमाई कर सबको हैरान कर दिया। वहीं अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में जबरदस्त उछाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने रिलीज के 17वें दिन 22.75 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की। इसकी तेलुगु ऑक्यूपेंसी 64.31% रही, जिसमें सुबह के शो 53.75%, दोपहर के शो 74.59%, शाम के शो 75.02% और रात के शो 53.86% भरे रहे। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 168.65 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में इसने अपनी जगह पक्की कर ली है और कई बड़े प्रोजेक्ट्स को पीछे छोड़ दिया है।
‘सन ऑफ सरदार 2’ की धीमी रफ्तार
अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज के 10वें दिन भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इस दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये कमाए। हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.52% रही, जिसमें सुबह के शो 11.04%, दोपहर के शो 40.40%, शाम के शो 48.96% और रात के शो 29.66% भरे। कुल मिलाकर फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 42 करोड़ रुपये तक पहुंचा है।
‘धड़क 2’ की कमाई में गिरावट
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ को रिलीज हुए भी 10 दिन हो चुके हैं। यह रोमांटिक ड्रामा 10वें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई। कुल 10 दिनों में फिल्म का बिजनेस 20.75 करोड़ रुपये रहा। फिल्म की कास्ट में सिद्धांत और तृप्ति के अलावा सौरभ सचदेवा, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा और हरीश खन्ना जैसे कलाकार शामिल हैं।
तीनों फिल्मों की स्थिति
जहां ‘महावतार नरसिम्हा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और बड़ी कमाई कर रही है, वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की कमाई उम्मीद के मुकाबले काफी कम रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले हफ्तों में ‘महावतार नरसिम्हा’ अपने कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बना सकती है।