शहडोल। जिले के सरकारी छात्रावास अब मयखाने मे तब्दील होते जा रहें हैं। आलम यह हो चुका है कि वहाँ रहने वाले छात्रो के बीच शराब के नशे मे हास्टल के अंदर गैगवार जैसी घटनाए हो रही हैं लेकिन इस ओर जिम्मेदारो का ध्यान ही नही जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला बीते गुरु -शुक्र की रात मुख्यालय से कुछ दूर ग्राम विचारपुर स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मे सामने आया।
जहाँ हॉस्टल के अंदर शराब पीने के बाद छात्रों के दो गुटो के बीच जमकर लात घूंसे चले। जिसके बाद वहाँ रहने वाले अन्य छात्रों द्वारा इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद कोतवाली पुलिस रात्रि मे ही मौके पर पहुँच गई। जिसके बाद डांट डपटकर मामले को शांत कराया।
कहाँ थे अधीक्षक
इस घटना के बाद सवाल यह उठ रहा हैं कि छात्रावास मे बच्चों के देख रेख के लिए अधीक्षक की नियुक्ति होती हैं। ऐसे मे छात्र बाहर से शराब लाकर हॉस्टल को मयखाना बना रहें हैं और इसकी जानकारी अधीक्षक को नही लगी अथवा उन्होंने इस कृत्य को अपनी मूक सहमति दे रखी है।
पढने वाले छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित
उक्त हॉस्टल मे दर्जनों की संख्या मे दूर दराज से शहडोल में पढ़ाई करने आए छात्र रहते हैं। जो यहाँ रहकर अपनी पढ़ाई करते हैं। इनमे से कुछ छात्र शराब खोरी मे लिप्त हो गए हैं।ऐसी स्थति मे जो छात्र पढ़ने लिखने वाले हैं, वह हॉस्टल मे बीते रात्रि शराब खोरी की घटना के बाद से पढने वाके छात्रर अपनी सुरक्षा व पढ़ाई को लेकर चिंतित नजर आ रहें हैं। नाम न छापने की शर्त पर छात्रों ने बताया कि यह सब कुछ काफी समय से हॉस्टल के अंदर चल रहा हैं लेकिन इस पर जिम्मेदार अधिकारी अंकुश लगाने की ओर ध्यान ही नही दे रहें हैं ।