11 गेंदों में मचा तूफान, कृष्णा देवन की विस्फोटक बैटिंग
केरल प्रीमियर लीग 2025 में कालीकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज कृष्णा देवन ने ऐसी पारी खेली कि दर्शक हैरान रह गए। उन्होंने मात्र 11 गेंदों में नाबाद 49 रन ठोक डाले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 445 से भी ज्यादा रहा। उनकी पारी में 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
टीम को मिला मजबूत स्कोर
कृष्णा की तूफानी पारी की बदौलत कालीकट ग्लोबस्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बना डाले। जब 17.4 ओवर तक टीम का स्कोर 150 पर अटका हुआ था और 180 तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था, तभी कृष्णा क्रीज पर आए और मैच का पूरा रुख बदल दिया।
49 में से 46 रन सिर्फ बाउंड्री से
कृष्णा के बल्ले से कुल 49 रन निकले, जिनमें से 46 रन चौकों-छक्कों से आए। उन्होंने आते ही एरीज कोल्लम सेलर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सात शानदार छक्कों के साथ उन्होंने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अगर उन्हें एक गेंद और मिल जाती, तो वह 12 गेंदों में फिफ्टी का रिकॉर्ड बना सकते थे और युवराज सिंह के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।
आखिरी ओवर में बरसे पांच छक्के
कृष्णा ने अपनी पारी का सबसे बड़ा धमाका अंतिम ओवर में किया। एरीज कोल्लम के गेंदबाज सरफुद्दीन के सामने वह पूरी तरह हावी रहे। ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया और जैसे ही वह स्ट्राइक पर लौटे, बाकी पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के जड़ डाले।
- दूसरी गेंद: लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का
- तीसरी गेंद: डीप मिडविकेट पर छक्का
- चौथी गेंद: डीप स्क्वेयर लेग पर छक्का
- पांचवीं गेंद: बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर छक्का
- छठी गेंद: फिर से लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का
विपक्षी कप्तान रहे हैरान
कृष्णा देवन की इस ताबड़तोड़ पारी से विपक्षी कप्तान और गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। दर्शकों ने भी हर छक्के पर मैदान गूंजा दिया। उनकी बल्लेबाजी ने यह साफ कर दिया कि जब वह लय में आते हैं, तो किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त कर सकते हैं।
👉 यह पारी न सिर्फ केरल प्रीमियर लीग के इतिहास में याद रखी जाएगी, बल्कि कृष्णा देवन के करियर का भी अहम माइलस्टोन बन गई है।