Maharashtra CM Position को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक
Maharashtra CM Position पर निर्णय के लिए गुरुवार रात गृह मंत्री अमित शाह के घर अहम बैठक हुई। लगभग ढाई घंटे चली इस बैठक में मंत्रिमंडल के बंटवारे और मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे मौजूद थे। बैठक से पहले अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच करीब 30 मिनट की एकांत वार्ता भी हुई।
विधायक दल की बैठक में होगा निर्णय
सूत्रों के अनुसार, भाजपा के दो पर्यवेक्षक 1 दिसंबर को मुंबई पहुंचेंगे और विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। महायुति की एक और बैठक मुंबई में होगी, जिसमें इस निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा।
शिंदे बोले- “हमें भाजपा का हर फैसला मंजूर”
बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि चर्चा सकारात्मक रही और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिया गया कोई भी फैसला स्वीकार होगा। उन्होंने कहा, “मुझे पद का लालच नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ढाई साल तक चट्टान की तरह हमारे साथ खड़े रहे। अब जो भी निर्णय होगा, वह सभी के लिए मान्य होगा।”
MVA कर सकती है संयुक्त विपक्ष का दावा
महाराष्ट्र विधानसभा में इस बार किसी भी विपक्षी पार्टी को नेता प्रतिपक्ष पद के लिए जरूरी सीटें नहीं मिली हैं। ऐसी स्थिति में महा विकास अघाड़ी (MVA) संयुक्त रूप से नेता प्रतिपक्ष पद का दावा कर सकती है। राज्यपाल को पत्र लिखकर प्री-पोल गठबंधन के आधार पर इस पद के लिए तर्क प्रस्तुत किया जाएगा।
फडणवीस के फिर मुख्यमंत्री बनने की अटकलें
बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मुंबई लौट गए, जिससे राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं कि फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। शिंदे ने भी साफ किया कि शिवसेना सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं डालेगी।