गौरतलब है कि नबील काऊक की मौत हिज़बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला के शुक्रवार को इजरायली सेना के बड़े हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। नबील काऊक हिज़बुल्ला की केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख के पद पर थे और लंबे समय से इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल थे।
इजरायली सेना के अनुसार, काऊक हिज़बुल्ला की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और कार्यकारी परिषद के सदस्य थे। उन्हें इजरायली डिफेंस फोर्स के एक सटीक हमले में मारा गया। काऊक हिज़बुल्ला के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते थे और इजरायल तथा उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल थे।
1980 के दशक से हिज़बुल्ला में सक्रिय थे काऊक
IDF ने बताया कि नबील काऊक 1980 के दशक में हिज़बुल्ला में शामिल हुए थे। उन्हें दक्षिणी क्षेत्र का डिप्टी कमांडर, दक्षिणी क्षेत्र का कमांडर और ऑपरेशनल काउंसिल का डिप्टी कमांडर जैसे अहम पदों पर काम करने का अनुभव था। इजरायली सेना ने ट्वीट कर कहा कि वे हिज़बुल्ला के कमांडरों पर हमला जारी रखेंगे और इजरायल के नागरिकों को धमकाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।