ईशान किशन की वापसी पर लगी ब्रेक, इंजरी बनी बड़ी वजह
ऋषभ पंत की चोट से मिला मौका, फिर भी नहीं लौटे किशन
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत चोटिल हो गए और सीरीज से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने उनके विकल्प की तलाश शुरू की और सभी की पहली पसंद बने ईशान किशन। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि किशन ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध नहीं बताया।
स्कूटी से गिरने के बाद गंभीर चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान किशन हाल ही में स्कूटी से गिर गए थे, जिससे उनके बाएं पैर में गंभीर चोट लगी। इस चोट के चलते उनके पैर में 10 टांके लगाए गए थे। हालांकि टांके अब हटा दिए गए हैं, लेकिन उनका टखना अभी भी प्लास्टर में है। इसी कारण वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया।
2 साल की मेहनत पर फिर पानी फिरा
ईशान किशन पिछले दो वर्षों से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे थे। ऐसे में ऋषभ पंत के चोटिल होने पर उन्हें टीम में फिर से जगह मिलने का रास्ता साफ दिखा, लेकिन दुर्भाग्यवश चोट ने उनका रास्ता रोक लिया।
एन जगदीशन को मिल सकता है पहला मौका
ईशान किशन की अनुपस्थिति में अब चयनकर्ताओं की नज़र तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज़ एन जगदीशन पर जा टिकी है। उन्हें पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में जगह दी जा सकती है।
किशन की वापसी फिलहाल मुश्किल
ईशान किशन के लिए अब टीम इंडिया में वापसी की राह और मुश्किल हो गई है। वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट्स में ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी पहले ही चयनकर्ताओं की पसंद बने हुए हैं। टी20 में जहां संजू सैमसन और जीतेश शर्मा मजबूत विकल्प हैं, वहीं वनडे में केएल राहुल और पंत प्राथमिकता में हैं।
ईशान किशन ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले थे। उसके बाद से वे टीम से बाहर चल रहे हैं। अब इस नई चोट के चलते उनकी वापसी की उम्मीदें और भी धुंधली होती नजर आ रही हैं।