पिछले चार वर्ष से विद्द्यालय प्रबंधन समेत ग्रामवासी नए स्कूल भवन के निर्माण की मांग कर रहें हैं लेकिन इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया । जबकि इसके लिए लगातार स्थानीय ग्राम पंचायत से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों तक को अवगत कराया जा चुका है । लेकिन नतीजा अब तक शून्य रहा । यह स्थिति है जनपद पंचायत जैसिंहनगर के ग्राम पंचायत बराछ के अमराडंडी गाँव में उक्त शासकीय प्राथमिक स्कूल की । ऐसी स्थिति को देखकर लग रहा है कि बच्चो के शिक्षा की इस दयनीय हालत से शायद शासन- प्रशासन को भी कोई सरोकार नहीं है ।
जपं जैसिंहनगर क्षेत्र में है स्कूल
जनपद पंचायत जैसिंहनगर के ग्राम पंचायत बराछ के अमराडंडी गाँव में उक्त शासकीय प्राथमिक स्कूल की यह स्थिति है ,जहां वर्तमान समय करीब 25 से 30 की संख्यां में विद्द्यार्थी अध्यनरत हैं । लेकिन इनके बैठने के लिए मौजूद करीब 20 वर्ष पुराना भवन अब पूरी तरह से जर्जर हो चुका है । भवन की स्थिति इतनी अधिक दयनीय हो चुकी है कि जर्जर छत का प्लास्टर का टुकडा टूट टूटकर नीचे गिरता जा रहा है । दीवारों में दरारें आ चुकी है । भवन के अंदर बैठकर पढ़ना मौत को दावत देने से कम नहीं रह गया है । अभिभावक भी अपने बच्चो को ऐसे जर्जर भवन के अंदर बैठाने से गुरेज कर रहें हैं । अभिभावकों के पास दो विकल्प हैं या तो वह खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजे अथवा नए भवन के निर्माण तक पढ़ाई बंद करवा दें ।
बारिश में झोपडी अब पेड़ का सहारा
स्कूल भवन जर्जर होने के कारण पिछले छः माह से भी अधिक समय से छात्र छात्राएं एक झोपडी अथवा पेड़ की छाँव में बैठकर पढने को मजबूर हैं । बारिश के समय में विद्द्यालय से कुछ दूर स्थित गाँव के ही एक व्यक्ति की खाली पड़ीझोपड़ी में विद्द्यालय का संचालन किया जा रहा था ,वहीँ बारिश के बाद अब झोपड़ी के बगल में स्थित आम के पेड़ की छाँव में स्कूल का संचालन किया जा रहा है । अब इसे विडंबना कहा जाए या फिर शासन प्रशासन की अनदेखी ,कि गाँव में मौजूद एक मात्र सरकारी स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए सरकार के पास कोई बजट नहीं हैं ।
पत्राचार कर थक हार चुके हैं लोग
बीस साल पुराने जर्जर स्कूल भवन के जीर्णोद्धार कराने अथवा नए भवन के निर्माण के लिए स्थानीय स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक को कई बार पत्राचार कराकर अब ग्रामीण व विद्द्यालय प्रबंधन थक हार चुका है । एक बार फिर उम्मीद और आस के साथ जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द नया स्कूल भवन बनवाया जाए ,जिससे बच्चों को सम्मान के साथ शिक्षा प्राप्त हो सके । इसके लिए श्री पटेल द्वारा अपने साथी महेंद्र पटेल ,अशोक सेन तथा विकास पटेल समेत ग्रामीणों की उपस्थि में एक मार्मिक अपील करते हुए वीडियो भी जिला प्रशासन के नाम जारी किया है । जिसमे गाँव के इन नौनिहालों के लिए एक नए भवन का निर्माण कराए जाने की अपील की गयी है ।
इस सम्बन्ध में जब जिला समन्यवयक सर्व शिक्षा अभियान अमरनाथ सिंह से चर्चा की गयी तो उन्होंने बताया कि वर्ष 1998 से 2006 के बीच निर्मित जिले में 384 ऐसे विद्द्यालय भवन हैं , जिनमें से कुछ का नया निर्माण तो कुछ का जीर्णोद्धार किया जाना है । शासन को जिले के सभी 384 ऐसे विद्द्यालयों का प्रस्ताव भेजा गया है , जैसे ही राशि वहाँ से प्राप्त होगी ,इन विद्द्यालयों में काम शुरू कराया जाएगा ।