दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी
27 सितंबर 2025 को दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मौसम पूरी तरह सूखा हो चुका है और मॉनसून की वापसी हो गई है। अगले दो से तीन दिनों तक तेज धूप और गर्म हवाओं का असर रहेगा। अनुमान है कि तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। पिछले कुछ दिनों से मॉनसून शांत था, लेकिन अब यह फिर से सक्रिय होने जा रहा है। 27 सितंबर की शाम से ही मुंबई और उसके उपनगरों में बारिश तेज हो जाएगी। असली मूसलाधार बारिश 28 से 30 सितंबर के बीच होने का अनुमान है। इस दौरान लगातार तेज बारिश के कारण यातायात और सामान्य जीवन में दिक्कतें आ सकती हैं।
राजस्थान से मॉनसून की विदाई
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 26 सितंबर को राजस्थान को पूरी तरह छोड़ दिया। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के सभी हिस्सों से मॉनसून की वापसी हो चुकी है। हालांकि 27 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में अगले चार-पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
ओडिशा में भारी बारिश और रेड अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने नए कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में तेज बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के कई हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में पश्चिम की ओर बढ़ते हुए दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों के पास और मजबूत हो सकता है। शुक्रवार सुबह से ही तटीय और दक्षिणी जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश होती रहेगी।
हिमाचल प्रदेश से मॉनसून की विदाई
हिमाचल प्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 26 सितंबर को पूरी तरह विदा हो गया। राज्य में मॉनसून इस साल 20 जून को पहुंचा था और लगभग तीन महीने बाद इसकी वापसी हुई। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों से बुधवार को ही मॉनसून लौट चुका था। वहीं कुल्लू, शिमला और लाहौल-स्पीति के अधिकांश हिस्सों से भी शुक्रवार को इसकी विदाई हो गई।
पिछले 11 वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य से मॉनसून सबसे जल्दी 2015 में लौटा था जब 29 सितंबर को इसकी वापसी हुई थी। जबकि सबसे देर से 11 अक्टूबर 2019 को मॉनसून विदा हुआ था।
सार
कुल मिलाकर, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का स्वरूप बदल रहा है। जहां दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में गर्मी और सूखे का असर रहेगा, वहीं मुंबई और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश और राजस्थान से मॉनसून विदा हो चुका है, जिससे शीतलहर की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।