Google ने 180+ ऐप्स किए बैन, जानें वजह
ऐड फ्रॉड स्कैम का पर्दाफाश
Google ने Play Store से 180 से ज्यादा ऐप्स हटा दिए हैं, जिनमें ऐड फ्रॉड स्कैम का पता चला था। यह स्कैम सिर्फ यूजर्स के लिए नहीं, बल्कि विज्ञापनदाताओं और ऐप डेवलपर्स के लिए भी नुकसानदायक था। इन ऐप्स ने 56 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स को प्रभावित किया, जिससे Google को यह कड़ा कदम उठाना पड़ा।
नकली विज्ञापनों से हो रही थी धोखाधड़ी
ये ऐप्स यूजर्स को असली विज्ञापन दिखाने के बजाय नकली यूजर एंगेजमेंट तैयार कर रहे थे। यानी ऐसा दिखाया जा रहा था कि यूजर्स विज्ञापन देख रहे हैं, जबकि असल में ऐसा नहीं था। कुछ मामलों में, यूजर्स को इतने ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते थे कि उनका ऐप एक्सपीरियंस खराब हो जाता था।
भ्रामक ऐप्स से यूजर्स को हो रही थी परेशानी
ऐड फ्रॉड स्कीम के तहत अपराधियों ने भ्रामक ऐप्स बनाए और इन्हें पॉपुलर कैटेगरी में लिस्ट कर दिया। यूजर्स अनजाने में इन्हें डाउनलोड कर लेते थे, जिसके बाद उनके डिवाइस में जरूरत से ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते थे। कुछ ऐप्स में तो न ‘ओपन’ बटन होता था और न ही विजिबल आइकन, जिससे इन्हें ढूंढकर डिलीट करना भी मुश्किल हो जाता था।
Google Play Protect भी हुआ चकमा
इन फ्रॉड ऐप्स ने Google Play Protect को भी चकमा दे दिया, जो कि Android का बिल्ट-इन सिक्योरिटी फीचर है। यह यूजर्स को हानिकारक ऐप्स से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इस बार स्कैमर्स इसे बायपास करने में सफल रहे।
Google ने उठाए कड़े कदम
Google ने इस ऐड फ्रॉड स्कैम से निपटने के लिए Integral Ad Science (IAS) के साथ मिलकर काम किया। IAS ने इस धोखाधड़ी को रोकने में अहम भूमिका निभाई और Google को संभावित खतरनाक ऐप्स की लिस्ट सौंप दी। इसके बाद, Google ने ऐक्शन लेते हुए Play Store से इन सभी ऐप्स को हटा दिया और यूजर्स को चेतावनी जारी की।
Google Play Protect करेगा अलर्ट
Google ने यह भी कहा है कि उसका Play Protect फीचर अब यूजर्स को चेतावनी देगा और इन ऐप्स को ऑटोमैटिकली डिसेबल कर देगा, भले ही ये ऐप्स Google Play के बाहर किसी अन्य सोर्स से डाउनलोड किए गए हों। इससे यूजर्स को भविष्य में ऐसे खतरनाक ऐप्स से बचाया जा सकेगा।