परम सिंह और भाविका शर्मा को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर?
सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर तैयारियां तेज़ हैं। शो के लिए कंटेस्टेंट्स की तलाश जारी है और अब दो नए नाम चर्चा में आ गए हैं – टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के कलाकार परम सिंह और भाविका शर्मा। दोनों को शो में आने के लिए अप्रोच किया गया है।
पहले भी इसी शो से आए थे ऐश्वर्या-नील
इससे पहले ‘गुम है किसी के प्यार में’ से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुके हैं। अब ऐसे में फैंस की नजरें इस जोड़ी पर टिक गई हैं कि क्या ये भी शो में दिखाई देंगे। हालांकि अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।
फैंस ने दिखाई उत्सुकता
शो से जुड़ी खबरों के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी उत्साह दिखाया है। किसी ने इस जोड़ी को ‘कमाल की जोड़ी’ बताया तो किसी ने लिखा ‘मज़ा आएगा’। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि वो इन दोनों को साथ में देखना चाहते हैं।
बिग बॉस 19 की नई प्लानिंग
खबरें हैं कि बिग बॉस का ये सीजन 31 अगस्त से शुरू हो सकता है (अभी अनऑफिशियल डेट)। इस बार शो करीब 5 महीने तक चल सकता है। साथ ही शो को टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा। सबसे पहले एपिसोड जियो सिनेमा पर आएंगे और करीब डेढ़ घंटे बाद वही एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट होंगे।
तीन होस्ट और सलमान की सीमित मौजूदगी?
इस सीजन को लेकर यह भी सुनने में आ रहा है कि शो में इस बार सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि तीन होस्ट नजर आ सकते हैं। सलमान खान सिर्फ शुरुआती तीन महीने तक ही शो को होस्ट करेंगे, ऐसी चर्चाएं हैं।
हालांकि इन सभी बातों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस बार बिग बॉस 19 क्या धमाके करने वाला है।