‘अगर मुझे कुछ हुआ तो जिम्मेदार होंगे आर्मी चीफ मुनीर’ – इमरान खान का जेल से बड़ा दावा
इमरान खान ने जेल से दिया गंभीर बयान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदियाला जेल से एक ऐसा बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि अगर जेल में उनके साथ कुछ भी अप्रिय घटित होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की होगी।
अमानवीय बर्ताव का आरोप
इमरान खान ने जेल में खुद के साथ हो रहे व्यवहार को ‘अमानवीय’ बताया। उनका कहना है कि न केवल उन्हें, बल्कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी जेल में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इमरान ने आरोप लगाया कि उन्हें आतंकवादियों से भी बुरा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। यहां तक कि बुशरा बीबी के सेल में लगा टीवी भी बंद करवा दिया गया है।
कानूनी अधिकार भी छीने जा रहे हैं
इमरान खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि जेल प्रशासन और एक कर्नल सेना प्रमुख के निर्देशों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके मानवीय और कानूनी अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जो कि हर कैदी को मिलने चाहिए। उन्होंने इसे न केवल अन्याय, बल्कि एक सोची-समझी साजिश बताया।
पीटीआई का देशव्यापी प्रदर्शन
इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) 5 अगस्त से देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। पार्टी की मांग है कि इमरान खान की जल्द रिहाई हो और उनके साथ जेल में हो रहा अत्याचार रोका जाए। पार्टी का कहना है कि यह सब सत्ता और सेना की मिलीभगत से हो रहा है।
देशवासियों से अपील: ‘तानाशाही के आगे मत झुको’
इमरान खान ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी हालत में तानाशाही के सामने न झुकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें अपनी पूरी जिंदगी जेल में बितानी पड़ी, तो वे इसके लिए भी तैयार हैं, लेकिन किसी भी दबाव में झुकेंगे नहीं।
VIP ट्रीटमेंट दूसरों को, हम पर अत्याचार
इमरान ने जेल में होने वाले भेदभाव पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना से जुड़े एक अधिकारी को जेल में VIP ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, जबकि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है।