ढाका विमान हादसा: छुट्टी के समय हुआ भीषण हादसा, छात्रों और शिक्षकों ने सुनाई आपबीती
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बांग्लादेश एयर फोर्स का एक ट्रेनिंग विमान एक कॉलेज परिसर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा तब हुआ जब स्कूल की छुट्टी का समय था और छात्र घर लौटने की तैयारी में थे। विमान सीधे कॉलेज की पहली मंजिल से टकराया, जहां उस समय कई छात्र मौजूद थे।
छात्रों की छुट्टी के समय गिरा विमान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छुट्टी की घंटी बज चुकी थी और छात्र स्कूल गेट की ओर बढ़ रहे थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ विमान स्कूल इमारत से आ टकराया। इसके बाद आग और धुएं का गुबार चारों ओर फैल गया। कुछ ही क्षणों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से माहौल भयावह हो गया।
घायल शिक्षक ने बताया भयावह मंजर
हादसे में घायल एक शिक्षक ने बताया कि घटना के वक्त वे स्कूल में ही मौजूद थे। उन्होंने कहा, “हमने पहले बस एक चिंगारी देखी, फिर अचानक सब कुछ आग में घिर गया। छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ सेकेंड्स के भीतर माहौल ऐसा हो गया कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला।
छात्र की आंखों देखी
एक छात्र, जो स्कूल की सातवीं मंजिल पर कक्षा में था, ने बताया कि वह खिड़की से बाहर देख रहा था, तभी विमान ने इमारत की पहली मंजिल से टक्कर मारी। वहां जूनियर छात्र पढ़ाई कर रहे थे। फिर जोरदार धमाका हुआ और पूरी इमारत में आग फैल गई। छात्र ने कहा कि धमाके के बाद हम सब डरकर तुरंत बाहर की ओर भागे, जिससे जान बच सकी।
वीडियो में दिखी दर्दनाक झलक
हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घायल युवक अपने जल चुके शरीर के साथ बैग उठाए स्कूल से बाहर निकलता नजर आ रहा है। वहां मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
19 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।