इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा गया । जिसमे उल्लेखित किया गया कि प्रदेश सरकार ने चुनाव पूर्व अपने मैनीफेस्टो में किसानों के आर्थिक सुधारों एवं एम.एस.पी. की गारंटी के लिए कहा था, बावजूद इसके 2011 में सोयाबीन फसल के दाम सरकार ने 43 सौ रूपए प्रति क्विटल थे, जो 2024 में भी यथावत है, एवं पुराने दामों पर ही खरीदी की जा रही है।
इसके अलावा धान 31 सौ रूपए. प्रति क्विटल खरीदने का वचन दिया था, जो अभी भी नहीं खरीदा
जा रहा है । इसके अलावा आमजनो के बिजली दरों में बेतहासा वृद्धि, पहुंच मार्ग लगातार खस्ता हाल हुए
जा रहे हैं । महिलाओं एवं बालिकाओं पर लगातार बलात्कार की संख्या में वृद्धि हो रही है ।
खनिज माफियाओ ने शहडोल संभाग सहित पूरे प्रदेश को अपने गिरफ्त में लिया है, आमजनों को छोड़िए शासकीय अमले
पटवारी व पुलिस तक सुरक्षित नहीं है, उनकी भी हत्याए हो रही है। इन सबके बावजूद ऐसे माफियाओं के खिलाफ प्इरदेश की भाजपा सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसा लगता है, इन खनिज माफियों को प्रदेश की भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है ।
दर्जनों कांग्रेसी रहे मौजूद
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान व् जिला कांग्रेस अध्यक्ष शुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में हुए इस प्रदर्शन में सुजीत सिंह चंदेल,हनुमान खंडेलवाल,मोहम्मद साबिर,नौसेरमा खान आनंदमोहन जैसवाल,रामसिंह,मन्नू सिंह, सोभाराम पटेल,एसपी सिंह,अरविंद नायक,अजय सिंह,संतोष सिंह,मोहम्मद आजाद,पवन सोनी प्रवीण सिंह मोहम्मद इकराम, शरद गुप्ता,छोटा सहीद,कमलेश कोल,मोहन बैगा,हर्ष पाठक,हेमंत शर्मा, अमजत खान,अभिषेक दिवेदी, सनाउल्ला खान,वसीम खान,यूसुफ खान, इरसाद खान,अभिषेक अग्रवाल,फैज कुरैशी,मोहसिन खान,अजय पांडेय,मोहम्मद सहिद चीनी,लालमन चौधरी नावेद खान समेत कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे ।