क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगो को अस्पताल भेजा जा रहा है | अभी तक 20 से 30 स्थानीय लोगो को अस्पताल भेजा जा चुका है | इनमे बड़े बूढ़े व बच्चे भी शामिल है | प्रभावितों का आंकडा बढ़ता जा रहा है | शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद सोडा फैक्ट्री के आसपास रहने वाले कुछ लोगो का अचानक घर के अंदर दम घुटने लगा ,चक्कर आना शुरू हो गया |
तब तक किसी को इस बात का अहसास नहीं था कि अचानक यह सब कैसे हो रहा है | थोड़ी देर बाद क्षेत्र में आग की तरह यह खबर फ़ैल गयी कि वहा फैक्ट्री में क्लोर्रीन गैस के पाइप में रिसाव हुआ है |
देखते ही देखते दर्जनों लोग इस विषैली गैस की चपेट में आ गये | जिसके बाद प्रभावितों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है | फिलहाल वहा अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है | रहत व बचाव कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है |