बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कस्बे में एक बड़ा हादसा हुआ। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिर गया, जिससे करीब 38 लोग घायल हो गए। इनमें से सात गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने बताया कि लगभग 15 मिनट तक करंट का प्रवाह जारी रहा, जिससे लोग तड़पते और चीखते-चिल्लाते रहे। एक स्थानीय व्यक्ति ने बाइक से उपकेंद्र जाकर बिजली की आपूर्ति बंद कराई, तब जाकर करंट का प्रवाह रुका।
बारिश के दौरान गुरसहायगंज के मोहल्ला सीमांत नगर में बुधवार शाम सात बजे एक गंभीर हादसा हुआ। नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद, और मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। इससे इन घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा, और करंट की चपेट में आकर लोग बेहोश होकर गिर पड़े। लगातार करंट प्रवाहित होने से आसपास के लोग मदद नहीं कर पाए, लेकिन अंततः कुछ लोग बिजली उपकेंद्र पहुंचे और बिजली की सप्लाई बंद करवाई।हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से महिलाओं समेत लगभग 38 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से करीब सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। गंभीर रूप से घायल दो से तीन लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सीमांत नगर में हसीब के मकान के आगे पड़े टिन शेड पर बिजली का करंट दौड़ गया। शेड के ऊपर बिजली के तार टूटने से हसीब के परिवार के लोग झुलस गए, और करंट का सबसे ज्यादा असर उनके घर पर ही हुआ। मोहल्ले के नन्हे अली के घर के सभी सदस्य भी करंट से झुलस गए हैं।