जानकारी के बाद रेलवे विभाग के अमले द्वारा तूफानी रफ़्तार से सबसे पहले अस्थाई तौर पर सिंगल लाइन सुधार कार्य (टीएसएल) किया गया | जिसके बाद पहले डाउन लाइन की गाडियों को फिर अप लाइन की गाडियों डाउन लाइन से एक एक करके गंतव्य की और रवाना कर दिया गया |
इन स्टेशनों पर घंटो खड़ी रही गाड़ियां
पॉवर ब्रेक होने के बाद अमरकंटक एक्सप्रेस को शहडोल ,बिलासपुर भोपाल पैसेंजर को सिंहपुर , दुर्ग – छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को अमलाई तथा नवतनवा एक्सप्रेस को बुढार रेलवे स्टेशन में करीब तीन से चार घंटे तक खड़े रखा गया | टीएस एल होने के बाद सभी गाडियों को गंतव्य की और रवाना किया गया | वही शहडोल से नागपुर ट्रेन को भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से शहडोल से रवाना किया गया | इस दौरान इन सभी ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा |
पॉवर ब्लाक में लापरवाही फिर चोरो की करतूत
बीति रात्रि हुई इस बड़ी घटना को लेकर रेल कर्मचारियों के अंदर ही दो तरह की चर्चाए हो रही है | जिसमे कुछ कर्मचारियों का कहना है कि अज्ञात चोरो ने थर्ड लाइन की ऑफ़ तांबे की ओएचई काटकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके | चोरो ने जैसे ही उक्त केबिल काटी वह अप और डाउन लाइन के ओएचई में गिरी और फिर जोरदार ब्लास्ट हुआ और पॉवर ऑफ़ हो गया | जिसके बाद चोर वहाँ से भाग खड़े हुए | वहीँ दूसरी ओर कुछ अन्य का कहना है कि यह पॉवर ब्लाक के बाद हुई असावधानी का नतीजा है , उनका कहना है कि शायद पॉवर ब्लाक लेने के बाद बिना पॉवर आँन किए वहाँ इंजन दौड़ा दिया गया था ,जिससे यह हादसा हुआ | पॉवर ब्लाक लिया गया था या नहीं ,यह भी स्पष्ट नहीं है | बहरहाल दोनों ही बातों की पुष्टि अभी तक किसी जिम्मेदार रेल अफसर ने नहीं की है | हालाकि अभी मौके पर आरपीएफ़ अमला पहुँचा हुआ है ,जिससे चोरी जैसी घटना को लेकर शक जताया जा रहा है |
यह ट्रेने कर दी गयी रद्द
रात्रि में सुधार कार्य के बाद अप और डाउन लाइन की लम्बी दूरी की सारी ट्रेनों को तो गंतव्य की और विलम्ब से रवाना कर दिया गया ,लेकिन गुरुवार को बिलासपुर -कटनी रेल खंड के बीच चलने वाली अधिकाँश ट्रेनों को रद्द कर दिया गया | आज जिन यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया उनमे बिलासपुर कटनी, चिरीमिरी -चंदिया ,चिरमिरी -कटनी अप डाउन की ट्रेन शामिल है | अचानक इन ट्रेनों के रद्द किए जाने के कारण सैकड़ो यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से स्टेशनो से लौटना पड़ा |
इस सम्बन्ध में जब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जनसंपर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खामी के कारण कभी -कभी ओएचई केबिल में दिक्कत आ जाती है ,सुधार कार्य के बाद रात्रि की ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया था |