थाना सोहागपुर अंतर्गत रीवा रोड न्यू बाईपास अंडर ब्रिज के पास से उड़ीसा से रीवा की ओर पिकअप वाहन के माध्यम से ले जाए जा रहे करीबन दो क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है । इसके साथ-साथ कार से पायलेटिंग कर रहे 2 अन्य व्यक्तियों को भी टीम के द्वारा पकड़ा गया है ।
पकडे गये आरोपियों में परवेज खान पिता स्व. अमानत खान उम्र 35 साल निवासी कृष्णा नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग, भानू ठाकुर पिता स्व. अमर सिहं ठाकुर (गोड़ ) उम्र 32 साल निवासी पुराना ढाबा बार्ड नं. 4 राजनंदगांव थाना लालबाग , . सलीम पिता स्व. रहमान खान उम्र 31 साल निवासी राजीव नगर छावनी थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग, सुग्रीव कुमार पाल पिता हरेन्द्र पाल उम्र 25 साल निवासी राजीव नगर छावनी थाना सुपेला भिलाई जिला दुर्ग शामिल हैं ।
आरोपियों द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 04 पीडी 5286 में अवैध रूप से गांजा लोडकर उसका परिवहन किया जा रहा था । रास्ते में पुलिस की रेकी करने के लिए दो युवक कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 5860 से पायेलाटिंग कर रहे थे ,उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इस कार्यवाही में एनसीबी भोपाल टीम में शामिल अमित खरे, निरीक्षक, मुरारी कांत मणि, उप निरीक्षक, 3. अमन पचौरी, उप निरीक्षक, . सतीश राजपूत, आरक्षक एवं थाना सोहागपुर से उनिरीक्षक आनंद कुमार झारिया, प्रधान आरक्षक रामप्रकाश सिंह, आरक्षक लवकुश शुक्लातथा शानू कुमार पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही ।