पाकिस्तान में फिर हमला: ग्वादर कोस्ट गार्ड पर फायरिंग
ग्वादर में सुरक्षा बलों पर हमला
रविवार देर शाम पाकिस्तान के ग्वादर में कोस्ट गार्ड पर हमला हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ हमलावर हथियारों के साथ सुरक्षा चौकी में घुस गए और फायरिंग शुरू कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये हमलावर किसी संगठन से जुड़े थे या नहीं।
सुबह हुआ था बड़ा आत्मघाती हमला
इससे पहले सुबह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती हमला करने का दावा किया था। बताया जा रहा है कि यह हमला क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर किया गया। इसमें कई मिलिट्री वाहनों को निशाना बनाया गया।
फिदायीन हमले में बड़ा नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सेना के वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद हमलावरों ने काफिले पर हमला कर दिया। विस्फोट में एक वाहन पूरी तरह तबाह हो गया और कई सैनिक हताहत हुए।
पाकिस्तानी पुलिस का अलग दावा
पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस हमले को लेकर अलग बयान दिया। उनका कहना है कि एक बम धमाके की चपेट में आकर सेना की बस प्रभावित हुई, जिसमें सिर्फ 5 सैनिकों की मौत हुई और 10 घायल हुए।
ट्रेन हाईजैक का भी दावा
कुछ दिन पहले भी BLA ने दावा किया था कि उन्होंने एक पैसेंजर ट्रेन का अपहरण कर लिया था और 214 सैनिकों को मार दिया था। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि सिर्फ 28 सैनिक मारे गए और सभी हमलावरों को ढेर कर दिया गया।
बलूचिस्तान में हिंसा जारी
बलूचिस्तान में सेना और बलूच संगठनों के बीच संघर्ष लंबे समय से चल रहा है। बलूच संगठन पाकिस्तान से अलग होकर स्वतंत्र देश की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि पाकिस्तान उनकी जमीन और संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
सरकार का सख्त रुख
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। उनका कहना था कि आतंकवादियों का सफाया तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम हमलावर को खत्म नहीं कर दिया जाता।
BLA की भूमिका और मकसद
BLA बलूचिस्तान की आजादी की मांग करने वाला एक संगठन है। यह संगठन 70 के दशक में बना था लेकिन 21वीं सदी में इसका प्रभाव बढ़ा है। यह पाकिस्तान और चीन के प्रभाव से बलूचिस्तान को मुक्त कराना चाहता है।
बलूचिस्तान में जारी यह संघर्ष पाकिस्तान के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, जिससे निपटने के लिए सेना और सरकार लगातार प्रयास कर रही है।