भारत पर टिप्पणी कर फंसे असीम मुनीर, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही वह कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं, और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसने उन्हें सोशल मीडिया पर निशाने पर ला दिया। भारत की खिल्ली उड़ाने की कोशिश में उन्होंने पाकिस्तान को लेकर जो तुलना की, वही उनके लिए उलटी पड़ गई।
अमेरिका में दिया विवादित बयान
हाल ही में जनरल असीम मुनीर अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित टैम्पा में एक पाकिस्तानी सामुदायिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने संबोधन के दौरान भारत की तुलना एक मर्सिडीज कार से और पाकिस्तान की तुलना बजरी से भरे डंप ट्रक से कर दी। उन्होंने कहा,
“भारत के हाईवे पर चमकती मर्सिडीज चल रही हैं, जबकि पाकिस्तान एक बजरी से भरा डंप ट्रक है। अब सोचिए, अगर ट्रक कार से टकरा जाए तो ज्यादा नुकसान किसका होगा?”
जीत-हार पर दिया अजीब तर्क
मुनीर ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र करते हुए आगे कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछेंगे कि वह हारा है या जीता, तो उसका जवाब होगा – “हमारा चीफ फील्ड मार्शल बन गया है, इसका मतलब हम जीते हैं, तभी तो वह फील्ड मार्शल बना है।” उनके इस बयान को कई लोगों ने पाकिस्तान की हार को छुपाने और जीत का झूठा भ्रम फैलाने की कोशिश बताया।
सोशल मीडिया पर तगड़ी ट्रोलिंग
मुनीर का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें घेर लिया। कई यूजर्स ने उनकी फोटो और बयान शेयर करते हुए कहा कि वह खुद ही अपने देश की बेइज्जती करा रहे हैं। कुछ ने उन्हें “असफल सेनाध्यक्ष” बताया, तो कुछ ने कहा कि वह पाकिस्तान की साख और गिरा रहे हैं। लोगों का कहना था कि पाकिस्तान को मजबूत दिखाने के चक्कर में मुनीर ने अपने ही देश को एक डंप ट्रक कहकर मजाक बना दिया।
पहले भी रहे हैं विवादों में
असीम मुनीर पहले भी कई बार अपने बयानों और रणनीतियों को लेकर विवादों में आ चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्हें अचानक सेनाध्यक्ष बनाया जाना भी आलोचना का विषय रहा। तब पाकिस्तान ने इसे भारत के खिलाफ जीत का सबूत बताने की कोशिश की थी, लेकिन कई बार की असफलताओं और बयानों ने उनकी छवि को और कमजोर किया है।
नतीजा
भारत को नीचा दिखाने की कोशिश में असीम मुनीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। जहां वह पाकिस्तान की ताकत दिखाना चाहते थे, वहीं उनकी बातों ने उन्हें ही कटाक्ष और आलोचना का शिकार बना दिया।