पुलिस ने कमरे में छुपाकर रखी गयी करीब 47 हजार नशीली टैबलेट एवं 2 सौ नग से अधिक नशीली सिरप को जप्त करते हुए आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। जप्त दवाइयों की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है । संभवतः शहडोल जिले ही नहीं बल्कि संभाग में शायद पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां जप्त की गयी है ।
जानकारी के अनुसार ब्यौहारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 राम मंदिर मोहल्ला में आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता अपने घर के एक कमरे में नशीली दवाइयो का एक बड़ा जखीरा रखा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब वहाँ दबिश दी तो घर में इतनी भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के मिलने के बाद पुलिस की आँखें भी फटी की फटी रह गयी । जिसके बाद सारी नशीली दवाइयों को जप्त कर लिया गया । साथ ही नशे का कारोबार करने वाले आरोपी संजू उर्फ संजीव गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
पुलिस के अनुसार पकडे गये आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाइयों को नगर समेत जिले भर में जहां तहां बेचा जाता था । अब पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है । पुलिस आरोपियों से इस बात का पता लगा रही है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह नशीली दवाइयां कहां से लाई जा रही थी ,साथ ही इस नशे के कारोबार में और कौन- कौन लोग शामिल है ।
इतनी भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जप्त होना, एक सभ्य समाज के लिए भी चिंता का विषय है । क्योंकी ऐसे नशे की गिरफ्त में आकर युवा पीढी का भविष्य बर्बाद होता जा रहा है । वहीँ दूसरी और नशे के कारण अपराधों का ग्राम भी बढ़ता है ,जो पुलिस के लिए भी चिंता का कारण है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ,उप निरीक्षक मोहन पडवार, सहायक उप निरीक्षक गया प्रसाद कनौजिया, प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय, आरक्षक अमृत लाल यादव, त्रिलोक सिंह, सुखदेव सिंह, गंगा प्रसाद गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, महिला आरक्षक माधुरी एवं अंजलि लोधी की सराहनीय भूमिका रही।