BPSC TRE 3, Bihar Shikshak Bharti: हाल ही में NEET (मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए) परीक्षा के दौरान बहुत विवाद हुआ था, जो सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। NEET में सिर्फ परीक्षा लीक ही नहीं, बल्कि मेरिट लिस्ट पर भी सवाल उठाए गए थे। मामला तब और बढ़ गया जब एक सवाल के सही और गलत जवाब को लेकर कई परीक्षार्थियों के नंबरों में फर्क आ गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुलझाने के लिए IIT के विशेषज्ञों की मदद ली थी, जिसके बाद इस सवाल के आधार पर नीट का नया रिजल्ट जारी करना पड़ा था।
अब इसी तरह की स्थिति बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE) में बनती दिख रही है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की इस परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों के जवाबों को लेकर विवाद की स्थिति बन गई है, जो NEET जैसी परिस्थिति का संकेत दे रही है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार लोक सेवा आयोग ने हाल ही में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था, और उसकी आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी कर दी गई है। लेकिन इस आंसर की में चार सवालों के जवाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इन सवालों के उत्तर पर पहले ही आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी थी, लेकिन आयोग ने NCERT और SCERT के तथ्यों को नजरअंदाज करते हुए आंसर की जारी कर दी।
अभ्यर्थियों का तर्क है कि उन्होंने सही समय के अंदर ही इन सवालों पर आपत्ति दर्ज कर दी थी, लेकिन आयोग ने उस पर विचार नहीं किया। अगर ऐसा ही रहा तो हजारों अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम पर इसका सीधा असर पड़ सकता है, जिससे उनकी भविष्य की संभावनाओं पर संकट आ सकता है।