चूड़ियों के डिजाइन: नवरात्रि पूजा के लिए पहनें ये खूबसूरत सेट
हिंदू धर्म में त्योहारों का खास महत्त्व होता है, और इनकी तैयारी बाजारों से लेकर घरों में दिखने लगती है। त्योहार से पहले ही महिलाएं नए कपड़े और श्रृंगार के सामान की खरीदारी करने लगती हैं। शारदीय नवरात्रि के समापन पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जिसके दौरान जगह-जगह दुर्गा पूजा पंडाल सजते हैं। इस दौरान गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन भी होता है, जहां लोग रंग-बिरंगे परिधानों में खूबसूरत ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न लुक में तैयार होकर शामिल होते हैं।
इन खास आयोजनों के लिए सही कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज का चुनाव भी लुक को शानदार बना सकता है। इसलिए आज हम आपको नवरात्रि के लिए कुछ खास चूड़ियों के डिजाइन बता रहे हैं, जो आपके हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करेंगे।
मिरर वर्क वाली चूड़ियों का सेट
इस तरह की चूड़ियों का सेट बहुत खूबसूरत और हर मौके के अनुसार होता है। आप नवरात्रि पूजा, गरबा नाइट्स, डांडिया, या दुर्गा पूजा के मौके पर इन चूड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। माता की चौकी या कीर्तन के मौके पर भी हर प्रकार की साड़ी के साथ ये चूड़ियाँ बहुत प्रभावी लगेंगी। रंग का चुनाव अपने आउटफिट के अनुसार करें।
पर्ल वाली चूड़ियों की डिजाइन
नवरात्रि पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार के लिए लाल रंग की खूबसूरत चूड़ियाँ आपके हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। लाल चूड़ियों पर गोल्डन लटकन और मोती की डिजाइन बहुत आकर्षक लगेगी। नवविवाहिताओं के हाथ में ये चूड़ियाँ और भी खूबसूरत दिखेंगी।
गोटा पट्टी चूड़ियाँ
अगर आप डांडिया नाइट्स या गरबा कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं, तो गोटा पट्टी चूड़ियाँ आपके लुक को बेहद आकर्षक बनाएंगी। ये चूड़ियाँ पारंपरिकता को एक मॉडर्न टच देती हैं। अगर आप साड़ी या लहंगा नहीं पहन रही हैं, तो किसी भी सूट सेट या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ इन चूड़ियों का सेट पहन सकती हैं।
मल्टीकलर कंगन सेट
नवरात्रि के मौके पर किसी भी आउटफिट के साथ मल्टीकलर चूड़ियाँ बेहद सुंदर लुक देंगी। इसका शिमरी वर्क आपके लुक को और भी प्रभावी बनाएगा। डांडिया नाइट्स के मौके पर ये चूड़ियाँ परिधान पर सूट करेंगी।
इन खूबसूरत चूड़ियों के साथ आप नवरात्रि के त्योहार को और भी खास बना सकती हैं!