Honda Elevate Dark Edition: जल्द लॉन्च की तैयारी
Honda अपनी पॉपुलर SUV Elevate का खास Honda Elevate Dark Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इस मॉडल का दूसरा स्पेशल एडिशन होगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honda Elevate Dark Edition हाल ही में बिना कवर के देखा गया, जिसमें इसका इम्प्रेसिव ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और लेफ्ट रियर पर Dark Edition बैजिंग दिखाई दी। यह नया वेरिएंट भारतीय ग्राहकों की स्टाइलिश और स्लीक डिज़ाइन की डिमांड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
हालांकि, इंटीरियर की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसका केबिन भी ऑल-ब्लैक थीम पर आधारित होगा, जो स्टैंडर्ड ड्यूल-टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश से अलग होगा। इस एडिशन में खास डिजाइन एलिमेंट्स जैसे अतिरिक्त Dark Edition बैज भी शामिल हो सकते हैं।
Dark Edition को हाई-एंड वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और Honda का लेवल-2 ADAS जैसे features होंगे। यह एडिशन मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ को और मजबूत करेगा।
इंजन और परफॉर्मेंस
Honda Elevate Dark Edition में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 114bhp पावर और 145Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑप्शन के साथ उपलब्ध हो सकती है।
कंपीटिशन और कीमत
यह एडिशन बाजार में Kia Seltos X-Line, Skoda Kushaq Monte Carlo, Volkswagen Taigun GT-Line, और MG Astor Black Storm जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा। बाकी स्पेशल एडिशन वेरिएंट्स की तरह, इसकी कीमत भी स्टैंडर्ड वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है।
Color Options
फिलहाल Honda Elevate सात मोनोटोन कलर – Lunar Silver Metallic, Phoenix Orange Pearl, Obsidian Blue Pearl, Radiant Red Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, और Meteoroid Grey Metallic – में उपलब्ध है। इसके अलावा तीन ड्यूल-टोन ऑप्शंस भी हैं, जिनमें क्रिस्टल ब्लैक रूफ को ऑरेंज, व्हाइट और रेड के साथ जोड़ा गया है।
“खबरीलाल न्यूज़ में यह भी पढ़ें” रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750: नए फीचर्स और लॉन्च की पूरी जानकारी
2025 Launch Timeline
Honda ने 2025 Bharat Mobility Expo में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि, 17 जनवरी को होने वाले इवेंट के मीडिया डेज़ के दौरान इस Honda Elevate Dark Edition की और जानकारी शेयर की जा सकती है। इस समय पर जानकारी जारी कर Honda अपने 2025 launch plan को इंडस्ट्री के माहौल के साथ जोड़ सकती है।