नामी गिरामी कंपनियाँ करेंगी शिर्कत
उक्ताशय की जानकारी देते हुए शासकीय आईटीआई अनूपपुर के प्राचार्य ने बताया कि जॉब फेयर में मोजरबेयर पॉवर प्लांट जैतहरी, वॉल्वो, आईसर, एडरोईट इंडिया, फुलम्बरी टेक्सट काम प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एमआरएफ टायर्स गुजरात, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, एलआईएस-लर्नेट स्किल्स अनूपपुर, एपिटॉम कोम्पोनेन्ट अहमदनगर, याजाकी इंडिया प्राइवेट गुजरात, हाइली इले. अहमदाबाद, एसआईएस सिक्युरिटी अनूपपुर, आईसेक्ट अनूपपुर, एलआईसी अनूपपुर, न्युटिऐन्टी क्रॉप केयर प्राईवेट लिमिटेड उस्लापुर बिलासपुर आदि कम्पनियों द्वारा युवक/युवतियों को उनकी शिक्षा, रुचि एवं कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
रिक्त भर्तियों की संख्या लगभग 350 है, जिसमें शैक्षणिक योग्यता 10 वीं, 12 वीं, आई.टी.आई. सभी ट्रेड में उत्तीर्ण, स्नातक, डिप्लोमा सभी ब्रांच एवं इंजीनियरिंग समस्त ब्रांच पुरुष और महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप में भाग लेने हेतु अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 11 नवम्बर 2 को प्रातः 10ः30 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप नियमों एवं कम्पनियों के शर्तों के अनुसार की जाएगी। मेगा जॉब फेयर/अप्रेंटिसशिप में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नही होगा।