लखनऊ के शहीद पथ पर रविवार रात को एक युवती से चलती स्कूटी पर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बिजनौर पुलिस ने सीतापुर जनपद से गिरफ्तार किया है। घटना के समय युवती अपनी स्कूटी पर जा रही थी, तभी आरोपी ने उसके साथ अशालीन हरकतें कीं।
एडीसीपी साउथ राजेश यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने बुधवार दोपहर सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से चलती स्कूटी में युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी, सैरपुर निवासी फुरकान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की टीम फुरकान को सीतापुर से लाकर लखनऊ ला रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से बाइक का नंबर प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर उन्होंने विकास नगर में बाइक मालिक के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। वहां पता चला कि बाइक मालिक ने अपनी गाड़ी को मरम्मत के लिए एक मैकेनिक को दिया था।
इसके बाद, पुलिस ने मैकेनिक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसका दोस्त फुरकान रविवार को उनकी दुकान से बाइक मांगकर ले गया था। इस प्रकार, सुराग मिलने के बाद पुलिस ने फुरकान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अधिकारियों ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई के लिए सराहना की और आगे भी ऐसे अपराधों में सख्ती से निपटने का आश्वासन दिया है।