बरेली में एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई में लापरवाही और विवेचना में सुस्ती बरतने के आरोप में आंवला थाने के इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह और प्रेमनगर थाने के दरोगा कृपाल सिंह को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई बुधवार शाम को की गई, साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
आंवला कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम देवेंद्र सिंह को 20 अगस्त को एक मुकदमे की विवेचना सौंपा गया था, लेकिन 21 दिनों बाद भी उन्होंने विवेचना नहीं की। इसी प्रकार, 23 अगस्त को एसएसपी को मिली जनसुनकीवाई की शिकायत की जांच प्रेमनगर थाने के दरोगा कृपाल सिंह को सौंपा गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की ।
इस लापरवाही के चलते जांच में देरी हुई और पीड़ित को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसएसपी ने दोनों मामलों की जानकारी मिलने के बाद देवेंद्र सिंह और कृपाल सिंह को निलंबित कर दिया। गौरतलब है कि जिले में इससे पहले भी लापरवाही के मामलों में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।