जनपद के हर गांव कस्बों में मुस्लिम समुदाय के इस ख़ुशी के पल में राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी शामिल होकर मुहम्मद साहब के अमन, भाईचारे, और सच्चाई के पैगाम के बारे में लोगों को बताया और उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर मानवता और भलाई के लिए कार्य करने की बातें कही।जनपद कौशाम्बी के सपा संसद पुष्पेंद्र सरोज और जनपद की विधानसभा सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के लोगों को मुहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी।
समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनवार अहमद खान ने भी विधानसभा चायल सहित जनपद के समस्त मुस्लिम समुदाय के लोगों को पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद दी और लोगों को उनके बताए हुए नेकी और इंसानियत की भलाई के लिए सही रास्ते पर चलने की बात कही ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सिराथू विधानसभा अध्यक्ष शहनवाज़ अहमद,वरिष्ठ नेता अबरार अहमद,ताजुद्दीन सिद्दीकी, आमिल रशीद, गप्पू भाई, फ़हीम खान,अज़ीज़ुल सिद्दीकी, वाजिद अली,सय्यद फैसल,हाजी अच्छन,सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे।