पांच दिन पहले दंपती के झगड़े के दौरान घायल हुई एक माह की नवजात बच्ची का इलाज के दौरान निधन हो गया। पत्नी और मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पिता ने बच्ची को पटक दिया था। पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
इटावा के समसपुर निवासी इंदल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दीपू की करीब तीन साल पहले बबलू से शादी करवाई थी, जो चंद्रपुरा गांव का रहने वाला है। आरोप है कि 14 सितंबर को बबलू ने पड़ोसियों के साथ शराब पी थी, जिसके बाद नशे में पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। इसी दौरान, जब दीपू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पड़ोसियों ने उसके साथ मारपीट की। जब दीपू ने अपने पति बबलू को रोकने की कोशिश की, तो उसने भी अपनी पत्नी को पीट दिया।
आरोप है कि बबलू ने झगड़े के दौरान दीपू की गोद से एक माह की बेटी तान्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया था। दीपू ने घटना की जानकारी अपने मायके में फोन पर दी, जिसके बाद उसके पिता इंदल सिंह बेटी के घर पहुंचे। वे घायल मां-बेटी को लेकर थाने पहुंचे, जहां दीपू की तहरीर पर पुलिस ने दंपती के झगड़े के दौरान बच्ची के गोद से गिरकर घायल होने की रिपोर्ट दर्ज की और घायलों को अस्पताल भेज दिया। बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान 17 सितंबर को तान्या की मौत हो गई।
बबलू की पहली पत्नी के निधन के बाद उसकी शादी दीपू से हुई थी। पहली पत्नी से बबलू की दो बेटियां, आरुषि (7) और कशिश (5), हैं, जबकि दीपू से उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी परी है। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराएं बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।