Samsung Galaxy S25 Ultra जनवरी में लॉन्च होने की उम्मीद
Samsung Galaxy S25 Ultra जनवरी में Galaxy S25 और Galaxy S25+ के साथ लॉन्च हो सकता है। माना जा रहा है कि सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड्स करेगा। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy S25 Ultra में अपग्रेडेड एंटी-रिफ्लेक्टिव टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन Corning के दूसरे-जेनरेशन Gorilla Glass Armor के साथ आएगा।
एंटी-रिफ्लेक्टिव गोरिल्ला ग्लास आर्मर के साथ आएगा नया मॉडल
टिप्सटर Ice Universe (@UniverseIce) ने X पर दावा किया है कि Galaxy S25 Ultra में एक्सक्लूसिव तौर पर दूसरे-जेनरेशन Corning Gorilla Armor Glass का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसमें एंटी-रिफ्लेक्टिव प्रॉपर्टीज होंगी। इस साल का Galaxy S24 Ultra पहला फोन था जिसमें Corning Gorilla Armor Glass का इस्तेमाल हुआ। यह ग्लास अन्य अलुमिनोसिलिकेट कवर ग्लास की तुलना में चार गुना ज्यादा स्क्रैच-रेसिस्टेंट है।
सिर्फ Ultra मॉडल को मिलेगा नया स्क्रीन प्रोटेक्टर
कहा जा रहा है कि यह नया स्क्रीन प्रोटेक्टर सिर्फ Galaxy S25 Ultra मॉडल के लिए एक्सक्लूसिव होगा। यह खबर तब आई है जब हाल ही में कई Galaxy S24 Ultra यूजर्स ने स्क्रीन के वॉर्प और स्टेनिंग इश्यूज की शिकायत की थी। इसके अलावा, स्क्रीन की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के खराब होने और पील-ऑफ होने की समस्या भी सामने आई है।
“खबरीलाल न्यूज़ में यह भी पढ़ें” नई Honda Unicorn: अब आधुनिक फीचर्स के साथ!
Galaxy S25 Ultra के संभावित फीचर्स
Samsung Galaxy S25 Series 22 जनवरी को लॉन्च हो सकती है। सभी मॉडल्स में Samsung-एक्सक्लूसिव Snapdragon 8 Elite चिपसेट और Galaxy AI फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। Ultra मॉडल सात कलर ऑप्शन्स में आ सकता है, जिनमें तीन ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव होंगे।
Samsung Galaxy S25 Ultra में 6.86-इंच की AMOLED स्क्रीन होगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 10-मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा, 50-मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। इसे 5,000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।