Realme 14 Pro 5G सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च
Realme 14 Pro 5G सीरीज अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने आखिरकार अपने इस प्रोडक्ट का टीज़ करना शुरू कर दिया है और इसके अनोखे डिज़ाइन को दिखाया है। इस नई सीरीज में दो मॉडल्स होंगे – Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+, जो मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे, जैसे इसके पहले वाले मॉडल।
Realme 14 Pro का कलर-चेंजिंग डिज़ाइन

19 दिसंबर को Realme ने Realme 14 Pro के बैक पैनल का डिज़ाइन रिवील किया, जो पानी के संपर्क में आने पर रंग बदलता है। Realme ने इसे दुनिया का पहला कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन बताया है। इस स्मार्टफोन को P66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे पानी और धूल से बचाने में टिकाऊ बनाता है। इसके अलावा, इस मॉडल में पिछले मॉडल की तुलना में डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और तीन LED फ्लैशलाइट्स हैं, जिसे “MagicGlow” नाम दिया गया है।
Realme ने कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट आयोजित किया, जिसमें Realme 14 Pro की ठंड-संवेदनशील (cold-sensitive) कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। इसे नॉर्डिक डिज़ाइन स्टूडियो Valeur Designers के साथ मिलकर तैयार किया गया है। बताया गया कि 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर फोन का रंग बदल जाता है। इवेंट में “पर्ल व्हाइट” पैटर्न बनाने की प्रक्रिया भी दिखाई गई, जिसमें 30 स्टेप्स का इस्तेमाल किया गया।
“खबरीलाल न्यूज़ में यह भी पढ़ें” ₹16,000 के अंदर लेटेस्ट फीचर्स वाले बेस्ट मोबाइल फोन्स की लिस्ट
Realme 14 Pro सीरीज लॉन्च डिटेल्स
Realme ने अपने X (पहले Twitter) पोस्ट में बताया कि Realme 14 Pro सीरीज को जनवरी 2025 में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी सटीक तारीख तय नहीं हुई है। जनवरी 2025 में OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 सीरीज जैसे कई स्मार्टफोन्स के लॉन्च भी देखने को मिल सकते हैं।