सहायक संचालक खेल व एन आई एस फुटबॉल कोच रईस अहमद को जिला फुटबॉल संघ का सचिव नियुक्त किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन मोहन यादव, खेल युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग और शहडोल जिले के कलेक्टर डॉ केदार सिंह की मंशा अनुसार शहडोल जिले में फुटबॉल की गतिविधियों को संचालित करने, यहां के शहरी एवं गांव की फुटबॉल खेल प्रतिभा को बढ़ाने के उद्देश्य से रईस अहमद को जिला फुटबाल संघ शहडोल का सचिव नियुक्त किया गया है।
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से संबद्ध मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अमित राजन देव द्वारा श्री अहमद की यह नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रईस अहमद के जिला फुटबॉल संघ के सचिव नियुक्त होने पर यहां के फुटबॉल क्लब एवं खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और उन्हें उम्मीद है कि अब जिले के फुटबॉल खिलाड़ियों को फुटबॉल फेडरेशन से भी खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
रईस अहमद के जिला फुटबाल संघ का सचिव नियुक्त होने पर रिलायंस फाउंडेशन के सीएसआर हेड राजीव श्रीवास्तव, जिले के फुटबॉल क्लब के सचिव अनिल सिंह, राजू बैगा, शंकर दाहिया, जितेंद्र सिंह धुर्वे, अजय सिंह, यासिर अहमद, रहीम खान एवं खेल युवक कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजय सोंधिया, दयानंद सोंधिया, वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रेलवे शहडोल रामा राव, विचारपुर फुटबॉल मैदान के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी क्रेतराम सिंह, रामकुमार बैगा, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कोच, लक्ष्मी सहिस, यशोदा सिंह, रजनी सिंह ,नरेश कुंडे , सीताराम सहीस, इंद्रजीत और राहुल मांझी सहित अन्य फुटबॉल खिलाड़ियों ने श्री अहमद को बधाइयां दी हैं।
जिला फुटबाल संघ के नवनियुक्त सचिव रईस अहमद ने बताया की जल्द ही जिला फुटबाल संघ की कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।