जिले के बुढार निवासी मोहम्मद याहिया का हुआ चयन किया गया है ।ऑल इंडिया इंटर ग्रेपलिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 18 से 22 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में होगा ।
विदित हो कि याहिया वर्तमान समय जिले के शासकीय विद्द्यालय सामतपुर में अतिथि खेल शिक्षक के रूप में पदस्थ हैं । वह इसके पूर्व भी कई प्रतियोगिताओं में रेफरी एवं जज की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं । मध्य प्रदेश से केवल दो लोगो का चयन राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में किया गया है ,जिसमे मोहम्मद यहिया भी शामिल हैं ।
इस अल्प आयु में उनके इस चयन पर न केवल बुढार बल्कि संभाग के खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है ।उनके इस चयन पर सामतपुर विद्द्यालय के प्राचार्य माधव सिंह धुर्वे ,शिक्षक मोहम्मद शरीफ ,रजनी मरकाम समेत स्टाफ व ईष्ट मित्रों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है ।