उक्त कार्यक्रम संस्था प्राचार्य जे आर रजक, विज्ञान एवं मानविकी विभाग प्रभारी डॉ सादिक खान के मार्गदर्शन, में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत के साथ साथ छात्र छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम, परीक्षा पद्धति, अनुशासन की महत्ता एवम रोजगार के अवसरों के अनुरूप स्किल डेवलपमेंट की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर विज्ञान एवं मानविकी विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को चॉकलेट भी वितरित की गई
विज्ञान एवं मानविकी विभाग के प्रभारी डॉ सादिक खान ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुऐ छात्र छात्राओं से अथक परिश्रम करके अच्छा विद्यार्थी, कुशल इंजीनियर, और एक अच्छा देशभक्त नागरिक बनने का आहवान किया ।
।कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग रजनीश कुमार तिवारी,विभागाध्यक्ष माइनिंग एवम माइन सर्वे इंजीनियरिंग पंकज तिलाटिया, विभागाध्यक्ष माइन सर्वेइंग इजीनियरिंग वी के सोनवानी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चंचल पांडे, विभागाध्यक्ष मेकेनिकल इंजीनियरिंग प्रशांत कुमार शालवार दीपेंद्र मरावी, नेहा गुप्ता, संदीप गुप्ता, अभिनव भारती सेन, सी के सिंह, संजय सोनी एवम संस्था के सभी सदस्यों ने विशेष योगदान दिया।