इज्तेमाई शादी का आयोजन उर्स कमेटी द्वारा किया जा रहा है । जिसमे 2 मई बरोज शुक्रवार को सुबह 9 बजे से गुस्ल, संदल एवं चादरपोशी व मिलाद व तकरीर रात 9 बजे से होगी । साथ ही 2 मई को इज्तेमाई निकाह बाद नमाज़ मगरिब शाम 7 बजे से होगा । जबकि रात 10 बजे से आसिफ चिस्ती, दरबारी कव्वाल – धनपुरी की जानिब से कव्वाली की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी ।वहीँ अगले दिन 3 मई को रात्रि 9 बजे से हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल सुल्तान नाज़ा फिल्म प्लेबैक सिंगर अध्यक्ष बाम्बे, पूणे हिन्दुस्तान की मशहूर कव्वाला आ शाहिन शबा टी.वी. सिंगर बोकारो, झारखंड के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा ।
उर्स कमेटी के पदाधिकारी मो. रईस खान, अनीश अहमद, सफीक कादरी, सूफी पीर मो. धनपुरी, राशिद मामू-पाली तथा चाँद खॉन नियाजी ने संयुक्त रूप से बताया कि हमारी कमेंटी द्वारा सन् 2009 से 2024 तक कुल 169 जोड़ो की एवं सन् 2024 में 12 जोड़ो की शरियतो सुन्नतो के मुताबिक बड़े धूमधाम से शादियां कराई जा चुकी है ।
हर साल की तरह इस साल भी हज़रत बाबा करामत शाह रहमतुल्लाह अलैह का 84 वां सालाना उर्स मुबारक के मौकें पर इज्तेमाई शादियों का इंतजाम किया गया है। जिसमे कमेटी की तरफ से हर जोड़ो को घरेलू जरूरत का सामान भी तोहफे के रूप में दिया जाता है। साथ ही आने वाले मेहमानों के खाने का भी इंतजाम कमेटी के जानिब से किया गया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने अकीदतमंदों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक तादात में शामिल होने की गुजारिश की है ।