पहले तो दूर से उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर यह माजरा क्या है ,लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत चिकित्सक भी अपनी सहभागिता इस कार्य में निभा रहें हैं।
बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024’के अंतर्गत आज स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया । जिसमे सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देकर चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई सबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस अभियान का नेतृत्व डॉ गिरीश रामटेके डीन मेडिकल कॉलेज ने किया । अभियान के तहत मेडिकल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. नागेन्द्र सिंह ने अपनी पूरी चिकित्सक टीम के साथ मिल कर अस्पताल परिसर की सफाई की, साथ ही स्वच्छता के महत्व से सभी को अवगत कराया ।
जिससे अधिकारीयों तथा कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने सभी से अपने आस पास और अपने कार्य स्थल को स्वच्छ रखने की अपील की । डॉ राजेश खरात प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष ने सबको शपथ दिलाते हुए कहा की ये स्वच्छता श्रमदान सिर्फ एक कार्यक्रम ही नही बल्कि एक नैतिक और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिसका हमे सदैव ध्यान रखना चाहिए ।
कार्यक्रम के दौरान बिरसा मुंडा शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल के सह प्रधाय्पक डॉ मुजाहिद अंसारी, डॉ तनूजा, सहायक अध्यापक डॉ अवतार, डॉ आकाश रंजन, डॉ साबिर खान अस्पताल प्रबन्धक , डॉ इसरार, डॉ मनोज, डॉ जगदीश, डॉ प्रियंका, एवं इन्टर्न छात्रों तथा अन्य स्टाफ और सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल के मुख्य द्वार और प्रांगण की सफाई की गयी ।