मौलाना आजाद स्कूल कैम्पस में आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर महिला व पुरुषों ने सहभागिता निभाई ,जिसमे पहले दिन ही 168 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ ।मुस्लिम समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर में प्रोत्साहन देने के लिए शहडोल के वरिष्ठ नागरिकों ने भी सहभागिता निभाई एवं संयुक्त मुस्लिम समाज को इसी तरीके से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की। शुभारंभ के अवसर पर शिविर में सिविल सर्जन डॉक्टर शिल्पी सराफ डॉक्टर शमीम अहमद अंसारी श्यामला राव ज्योति बैग विमलेश सिंह संजय कुर्सेला गोपी वर्मा योगेश्वर विमलेश बृजेश बलराम राजकुमार रामकुमार हीरालाल इंद्रपाल एवं अन्य चिकित्सालय के स्टाफ ने जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाई।
संयुक्त मुस्लिम समाज की तरफ से महा रक्तदान शिविर का दूसरा आयोजन शिविर इकरा पब्लिक स्कूल भारती पैलेस के पास आयोजित किया गया। इस शिविर में महिलाओं नौजवान ने चढ़कर हिस्सा लिया दूसरे दिवस के रक्तदान शिविर में 55 यूनिट खून का संग्रह हुआ ।
विदित हो कि संयुक्त मुस्लिम समाज ने 786 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है ,प्रथम दिवस 168 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ था और दूसरे दिन 55 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ। इस प्रकार केवल दो शिविर में 223 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका है ।
संयुक्त मुस्लिम समाज ने जानकारी देते हुए बताया यह शिविर एक माह तक विभिन्न जगहों में लगाया जाएगा और 786 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य पूरा करेगा। इसके लिए शहडोल के अलावा जिले के अन्य स्थानों में भी अलग अलग तिथि में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा ।
इसे लेकर मुस्लिम युवाओं में भी उत्साह है ,सभी का कहना है कि अगर हमारा लहू किसी जरुरत मंद के काम आ जाए तो यह हम सबके लिए खुश नसीबी की बात है । हम लोग अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे ।