Electricity Supply: विद्दयुत मंडल कार्यालय धनपुरी के कनिष्ठ यंत्री सुख नंदन विश्वकर्मा ने बताया कि धनपुरी वितरण केंद्र अंतर्गत 33/11 केव्ही उपकेन्द्र धनपुरी में 23 नवम्बर को 5 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर को बदलकर उसके स्थान पर 8 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाया जाना है । इस लम्बी प्रक्रिया के दौरान प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक विद्दयुत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
उन्होंने बताया कि चूँकि सुबह से नगर पालिका द्वारा नलों के माध्यम से जलापूर्ति शुरू कर दी जाती है ,इसकी पूर्व सूचना नगर पालिका धनपुरी में भी भेज दी गयी है ताकि जलापूर्ति के लिए आमजन के हितों का ध्यान रखते हुए उचित व्यवस्था की जा सके । कनिष्ठ यंत्री श्री विश्वकर्मा ने बताया कि चूँकि बिजली खपत दिनों दिन बढती जा रही है ,इसलिए नगर मयूसके अनुसार अब पावर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहें हैं ताकि भविष्य में उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना न करना पड़े ।
विदित हो कि समय के साथ आज के आधुनिक युग में घरों में बिजली के सामानों का उपयोग बढ़ता जा रहा है । मिक्सी ,वाशिंग मशीन व कूलर तथा एयर कंडीशनर होना अब आम बात हो चुकी है । ऐसी स्थति में मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति के लिए हाई वोल्टेज के ट्रांसफार्मर लगाया जाना आवश्यक हो गया है । इसी कड़ी में यह कार्य कराया जा रहा है ,जिसके लिए करीब 10 घंटे तक कल बिजली सप्लाई बंद रहेगी ।