Educational Trip: आपके पास बन्दूक और डंडा भी रहता है, इससे आप लोग क्या करतें है। ऐसे एक नही कई सवाल छोटे छोटे बच्चों ने थाना धनपुरी में पुलिस कर्मियों से किए। दरअसल सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय धनपुरी प्रबंधन द्वारा छात्रों के बौधिक विकास, और जागरुकता जिज्ञासा ज्ञान हेतु धनपुरी थाना एवम पोस्ट ऑफिस भ्रमण के लिए ले जाया गयाथा।
जहां छात्रों ने अपने अपने विवेक के अनुसार पुलिस कर्मियों के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। जिस पर उसका बहुत ही प्रेम के साथ जवाब दिया गया। इसके उपरान्त सर्वप्रथम थाने में आए छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी खेम सिँह पेंन्द्रो द्वारा बच्चों को अपराध को रोकने व उनसे बचने हेतु उपाय बताये गए।
इसके अलावा पुलिस हेल्प लाइन नम्बरों का कैसे उपयोग करें, कैसे एफ़आईआर दर्ज की जाती है, आदि विषयों की जानकारी दी गई। वहीँ ऊर्जा हेल्प डेस्क के विषय मे जानकारी बालिकाओ की सुरक्षा जागरुकता हेतु एएसआई अंजना अहिरवार द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई। कंप्यूटर और साइबर क्राइम पर एएसआई भूपेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए थाना परिसर का भ्रमण कराया गया।
इसी तरह धनपुरी पोस्ट ऑफिस मे पोस्ट मास्टर अतुल मिश्रा द्वारा बच्चों को डाक विभाग कैसे कार्य करता है, और क्या क्या काम डाक विभाग करता है,उसके बारे में तथा शासन की योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी बच्चों को दी गई। उक्त भ्रमन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय अध्यक्ष ऋषि शुक्ला, कोषाध्यक्ष मोहन सोनी , प्राचार्य सुशील मिश्रा व समस्त आचार्य परिवार समेत समस्त विद्द्यार्थी शामिल रहें ।
विद्द्यालय के अध्यक्ष ऋषि शुक्ला ने बताया कि समय समय इसी तरह छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास के लिए अलग अलग स्थान में Educational Trip विद्द्यालय प्रबंधन द्वारा कराया जाता है । क्योंकी इन छोटे छोटे बच्चों के अंदर ऐसी चीजो की जानकारी की जिज्ञासा होती है ,इसलिए जन उन्हें इन संस्थानों में लेकर जातें है तो वह सवालों की झड़ी लगा देतें हैं । इससे इनकी जिज्ञासा भी शांत होती है और उन्हें ज्ञान वर्धक जानकारी भी उपलब्ध होती है ।