नाली निकासी क्रॉसिंग के टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है ।यहाँ कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । पिछले काफी समय से ऐसी स्थिति बनी हुई है । एमजीएम स्कूल, रेलवे स्टेशन जाने के लिए ये सुगम रास्ता है। नगरपालिका द्वारा बनवाई गई क्रशिंग पुलिया के टूटने से व विद्यार्थी,राहगीर परेशान है । साथ ही तेज गति से चलने वाले गाड़ियों की स्पीड कम हो जिसके लिए गतिआवरोधक भी इस मार्ग पर बनाया जाना चाहिए।
सड़क पर फैली निर्माण सामग्री
कालेज चौक से सरईकापा पहुँच मार्ग तक मकान निर्माण सामग्री फैले होने से भी राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है ।वही धनपुरी नगर पालिका में हो रहे नए गृह निर्माण की सामग्री,और मलवा भी सड़क फैला होने से आमजन काफी परेशान हो रहें हैं ।